फ्लाईओवर से कनेक्ट होंगे तीन रास्ते, एनएचएआइ ने किया सर्वे

शहर के लिए राहत की बड़ी खबर है। जीटी रोड पर फ्लाईओवर को तीन तरफ से जोड़ने की योजना पर काम चल पड़ा है। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट में सामने आया है कि फ्लाईओवर को तीन तरफ से जोड़ा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:46 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:46 AM (IST)
फ्लाईओवर से कनेक्ट होंगे तीन रास्ते, एनएचएआइ ने किया सर्वे
फ्लाईओवर से कनेक्ट होंगे तीन रास्ते, एनएचएआइ ने किया सर्वे

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर के लिए राहत की बड़ी खबर है। जीटी रोड पर फ्लाईओवर को तीन तरफ से जोड़ने की योजना पर काम चल पड़ा है। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट में सामने आया है कि फ्लाईओवर को तीन तरफ से जोड़ा जा सकता है। सनौली रोड, गोहाना रोड और बस स्टैंड को फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया की टीम ने यहां सर्वे किया है। पीडब्ल्यूडी काम कराएगी। इसके साथ ही ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में तिकोना पार्क से सीधे फ्लाईओवर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है। डीपीआर के लिए 22 जून को टेंडर निकाला जाएगा।

जीटी रोड पर बाबरपुर से लेकर सिवाह तक करीब दस किलोमीटर फ्लाईओवर का रास्ता है। यही फ्लाईओवर शहर को दो हिस्सों में बांट रहा है। इस वजह से जाम भी लगता है। अब यही पुल आने वाले समय में पानीपत के लिए बड़ी राहत भी बनेगा। तीन तरफ से इसका कनेक्शन हो जाने के बाद शहर के बीच में जाम की स्थिति नहीं रहेगी। भौतिक सत्यापन हो चुका है। इस तरह समझें, कैसे मिलेगी राहत

1- सनौली रोड वाले दिल्ली की तरफ मुड़ेंगे

सनौली रोड से सीधे फ्लाईओवर को जोड़ देंगे। रोड पर एक पुल का निर्माण होगा। सनौली रोड से गुजरने वाले, जिन्होंने दिल्ली की तरफ जाना होता है, वे फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ जाएंगे। उन्हें शहर के अंदर आने की जरूरत नहीं होगी।

2- गोहाना रोड वाले करनाल की तरफ मुड़ेंगे

गोहाना रोड से आने वाले वाहन अगर करनाल जाना चाहेंगे तो सीधे फ्लाईओवर के माध्यम से ऊपर से निकल जाएंगे। इस तरह उन्हें शहर के बीच से नहीं जाना पड़ेगा।

3- बस स्टैंड के ऊपर मिलेगी बस

शहर के बीच से बीच से बस स्टैंड को सिवाह के पास शिफ्ट किया जा रहा है। शहर में रहने वाले लोगों को रात के समय सिवाह तक जाना मुश्किल हो जाएगा। दिन में भी दिक्कत तो होगी ही। इस संबंध में योजना बनाई गई है कि बस स्टैंड के ऊपर एक एरिया बनाया जाए, जो पुल से जोड़ा जाएगा। पुल से निकलने वाली बसें यहां रुकेंगी। यहीं से पानीपत के लोग बस में बैठ सकेंगे, उतर सकेंगे। तिकोना पार्क से पुल के लिए बनेगी डीपीआर

तिकोना पार्क से जीटी रोड पर रेस्ट हाउस के नजदीक पुल उतारने के लिए योजना पर काम शुरू हो गया है। भौतिक सत्यापन रिपोर्ट मंजूर होने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर पर काम हो रहा है। 22 जून को इसका टेंडर लगेगा। करीब चालीस लाख रुपये तक टेंडर छूट सकता है। टेंडर लेने वाली कंपनी बताएगी कि कहां पिलर लगाए जा सकेंगे, कहां से पुल का रास्ता बनेगा। गोहाना रोड-असंध रोड की भी बन रही डीपीआर

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अजीत सिंह ने बताया कि गोहाना रोड पुल को फोरलेन बनाने और असंध रोड पर पुलिस नाके के साथ ही पुल बनाने के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। असंध रोड पर पुलिस नाके पर पुल बन जाने के बाद लोग सीधे थर्मल की ओर आसानी से निकल सकेंगे। गोहाना रोड पर यातायात बढ़ गया है। इस वजह से पुल को चार लेन करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है

शहर के विधायक प्रमोद विज ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल से उनकी चंडीगढ़ में वार्ता हुई है। सीएम ने तीनों प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दे दी है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट में भी आ गया है कि पुल को तीन तरफ से जोड़ा जा सकता है। पीडब्ल्यूडी को अब एनएचएआइ से फाइल का इंतजार है। इसके बाद डीपीआर बनाकर काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी