आठ दिन में कर ली तीन मकानों में चोरी, आरोपित गिरफ्तार

राजनगर में शिव चौक के पास बुधवार शाम को वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक युवक को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-2) पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित युवक की पहचान वार्ड-सात कुटानी रोड के संजय उर्फ संजू के रूप में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:34 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:34 AM (IST)
आठ दिन में कर ली तीन मकानों में चोरी, आरोपित गिरफ्तार
आठ दिन में कर ली तीन मकानों में चोरी, आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजनगर में शिव चौक के पास बुधवार शाम को वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक युवक को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-2) पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित युवक की पहचान वार्ड-सात कुटानी रोड के संजय उर्फ संजू के रूप में हुई। आरोपित ने आठ दिन में किला क्षेत्र में तीन घरों में चोरी कर ली। एक रात में दो घरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित संजू के कब्जे से चोरी का मंगलसूत्र बरामद किया और अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया गया।

सीआइए-टू इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बबैल रोड दुर्गा कालोनी के अकलेश ने किला थाना पुलिस को शिकायत दी कि 9 अप्रैल की रात को वह घर पर परिवार सहित सो रहा था। घर से मंगलसूत्र, टापस, लाकेट और मोबाइल फोन चोरी कर लिया। ये भी चोरी की वारदात की

-9 अप्रैल की रात को मनमोहन नगर के हसन के घर से मोबाइल फोन व नकदी चुरा ली।

-17 अप्रैल की रात को जगदीश नगर कुटानी रोड के दिनेश के मकान में घुसकर दो मोबाइल फोन और नकदी चुरा ली।

chat bot
आपका साथी