अक्टूबर के 31 दिनों में कोरोना के तीन केस, अब 12 दिनों में इतने मरीज

डेंगू बुखार के साथ इस माह कोविड-19 के बढ़ते पाजिटिव केसों ने स्वास्थ्य विभाग और जिलावासियों की चिता बढ़ा दी है। अक्टूबर के 31 दिनों में 15 हजार 990 लोगों की कोरोना जांच हुई थी तीन केस मिले थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 08:32 PM (IST)
अक्टूबर के 31 दिनों में कोरोना के तीन केस, अब 12 दिनों में इतने मरीज
अक्टूबर के 31 दिनों में कोरोना के तीन केस, अब 12 दिनों में इतने मरीज

जागरण संवाददाता, पानीपत : डेंगू बुखार के साथ इस माह कोविड-19 के बढ़ते पाजिटिव केसों ने स्वास्थ्य विभाग और जिलावासियों की चिता बढ़ा दी है। अक्टूबर के 31 दिनों में 15 हजार 990 लोगों की कोरोना जांच हुई थी, तीन केस मिले थे। इस माह के 12 दिनों में 14 हजार 753 स्वाब सैंपल जांच हुई है, तीन केस मिल चुके हैं।

एक जनवरी से अब तक 2.56 लाख 384 स्वाब सैंपल की टेस्टिग हुई है, इनमें से 20 हजार 598 (करीब आठ प्रतिशत) पाजिटिव मिल चुके हैं। कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डा. सुनील संडूजा ने बताया आठ मरला वासी 39 वर्षीय युवक के हार्ट में समस्या थी। गुरुग्राम स्थित मेदांता द मेडिसिटी में सर्जरी कराने के लिए गया हुआ था। सर्जरी से पहले कोरोना की जांच हुई तो रिपोर्ट पाजिटिव मिली। शुक्रवार को हमें पोर्टल के जरिए सूचना मिली।मरीज के स्वजन भी उसी के साथ गुरुग्राम में हैं। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, सर्जरी भी हो चुकी है। एक दिन में 713 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए हैं।जिला की आबादी करीब 13 लाख 90000 है।

जिला में 4.25 लाख 365(30.60 प्रतिशत)की कोरोना जांच हो चुकी है। अब तक पाजिटिव मिले 31 हजार 114 केसों में से 30 हजार 469 रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल तीन केस एक्टिव हैं और 642 की मौत हो चुकी है। एक जनवरी से 12 नवंबर तक के आंकड़े

महीना सैंपल जांच पाजिटिव मिले पाजिटिव रेट प्रतिशत

जनवरी 20489 223 1.1

फरवरी 16299 169 0.9

मार्च 18780 783 4

अप्रैल 34701 8796 25.3

मई 48799 10330 21.2

जून 29421 245 0.8

जुलाई 25436 32 0.1

अगस्त 25687 8 0.03

सितंबर 23406 8 0.034

अक्टूबर 15990 3 0.018

नवंबर 12 तक 14753 3 0.020

chat bot
आपका साथी