कैथल में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन एक्टिव केस, डीसी की अपील, वैक्‍सीन जरूर लगवाएं

हरियाणा के कैथल में कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए डीसी ने लोगों से अपील की है। पांच लाख 90 हजार 782 व्यक्तियों का हो चुका टीकाकरण। जिले में है तीन एक्टिव केस। सोमवार को 14573 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:47 PM (IST)
कैथल में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन एक्टिव केस, डीसी की अपील, वैक्‍सीन जरूर लगवाएं
कैथल में कोरोना संक्रमण के तीन केस।

कैथल, जागरण संवाददाता। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी को आवश्यक सावधानी बरतनी होगी। तभी हम जिले को कोरोना से मुक्त कर सकते हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, जबकि एक व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है। अब जिले में कोरोना के तीन एक्टिव केस रह गए हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में 11 हजार 232 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 884 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 96.9 प्रतिशत है। पाजिटिव रेट 3.34 प्रतिशत और डेथ रेट 3.0 प्रतिशत है। होम आइसोलेशन में रह रहे कुल 9505 व्यक्तियों में से 9504 ठीक हो चुके हैं।

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया जिला में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक पांच लाख 90 हजार 782 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से चार लाख 62 हजार 287 व्यक्तियों को पहली डोज और एक लाख 28 हजार 495 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। सोमवार को 14573 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अब स्टाक के तौर पर 40270 वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिनमें 22660 कोवीशील्ड और 17610 कोवैक्सीन उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी