सांसद, विधायक, डीसी से लेकर आमजन ने किया योग

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला का मुख्य कार्यक्रम आर्य पीजी कालेज परिसर में संपन्न हुआ। करनाल लोकसभा सीट से सांसद संजय भाटिया ने पत्नी अंजू भाटिया के साथ आयोजन में हिस्सा लिया। शहर विधायक प्रमोद विज भी उनके साथ समारोह में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:54 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:54 AM (IST)
सांसद, विधायक, डीसी से लेकर आमजन ने किया योग
सांसद, विधायक, डीसी से लेकर आमजन ने किया योग

जागरण संवाददाता, पानीपत : सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला का मुख्य कार्यक्रम आर्य पीजी कालेज परिसर में संपन्न हुआ। करनाल लोकसभा सीट से सांसद संजय भाटिया ने पत्नी अंजू भाटिया के साथ आयोजन में हिस्सा लिया। शहर विधायक प्रमोद विज भी उनके साथ समारोह में पहुंचे।

सांसद ने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए विशेष आयोजन से सकारात्मक संदेश समाज में जाएगा। हमें स्वास्थ्य को लेकर पांच तरह से आकलन करना चाहिए। पहला यह कि मनुष्य शारीरिक मेहनत कर अपने शरीर को ठीक रखता है। कोई बीमारी नहीं लगती, इससे इम्युन सिस्टम ठीक होता है। दूसरा, मानसिक स्थिति ठीक रहनी चाहिए। तीसरी आध्यात्मिकता से लगाव है, यह साहित्य व संस्कार से जुड़ा है। चौथा सोशल हेल्थ है, जिसमें आपके व्यवहार का लोग आकलन करते हैं। पांचवीं हेल्थ सकारात्मकता है, नकारात्मकता आ जाए तो उपरोक्त सभी प्रकार का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है। विधायक ने कहा कि हमारी संस्कृति का मूल आधार योग है। इससे भारत को वैश्विक पहचान मजबूत हुई है। डीसी सुशील सारवान ने अतिथियों का स्वागत किया।पंतजलि योग समिति के योग शिक्षक अशोक अरोड़ा ने सभी को योग क्रियाएं करवाई। एडवोकेट रघुबीर सैनी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। इन अधिकारियों ने की शिरकत :

नगर निगम आयुक्त आरके सिंह, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, नगराधीश रविद्र मलिक, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान, प्रिसिपल मेडिकल आफिसर डा. संजीव ग्रोवर, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. मंजू, डा. संजय राजपाल। योग से तन-मन स्वस्थ :

राजकीय महिला कालेज, मतलौडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णलाल पंवार ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, रोडवेज के महाप्रबंधक विकास नरवाल, संदीप कंधावल, रामनिवास, योग शिक्षक डा. रामनिवास, डा. राकेश नैन, डा. नीलम मौजूद रहे। योग से नई क्रांति का सूत्रपात

सेक्टर-18 के पार्क में हुआ आयोजन में पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा और माडल टाउन स्थित बड़ा पार्क में मेयर अवनीत कौर ने बतौर मुख्यअतिथि भाग लिया। विधायक ने कहा कि योग से पूरे विश्व में नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है।

chat bot
आपका साथी