ताला व कुंडी तोड़ पाठशाला में घुसे चोर, उठा ले गए बैट्री

राजकीय स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र चोरों के निशाने पर हैं। हर दिन कहीं न कहीं ताले तोड़कर सामान चोरी किया जा रहा है। बीती रात भी चोर राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांजबड़ स्थित कार्यालय के ताले तोड़कर सामान चोरी कर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:30 AM (IST)
ताला व कुंडी तोड़ पाठशाला में घुसे चोर, उठा ले गए बैट्री
ताला व कुंडी तोड़ पाठशाला में घुसे चोर, उठा ले गए बैट्री

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले के राजकीय स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र चोरों के निशाने पर हैं। हर दिन कहीं न कहीं ताले तोड़कर सामान चोरी किया जा रहा है। बीती रात भी चोर राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांजबड़ स्थित कार्यालय के ताले तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। सुबह स्टाफ स्कूल पहुंचा तो पता चला। सूचना सदर थाना पुलिस को दी।

सुमन देवी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांजबड़ में हेड मास्टर है। बुधवार को स्कूल खुला था। दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब छुट्टी के बाद स्कूल स्टाफ चला गया था। वीरवार को सुबह साढ़े आठ बजे के करीब स्कूल पहुंचे तो कार्यालय का दरवाजा खुला मिला। ताला व कुंडू टूटी मिली तथा अंदर रखा सामान गायब मिला। हेड मास्टर के मुताबिक चोर कार्यालय से सोलर पैनल की 16 बैट्री, इनवर्टर व उसकी दो बैट्री चोरी कर ले गए। एकाएक हो रही है चोरी

पुलिस अनेक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। हाल में भी कई गिरोह पकड़े गए हैं, लेकिन राजकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों से सामान चोरी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले एक माह की बात करें तो दर्जन भर स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र से राशन व अन्य सामान चोरी हो चुका है। हर मामले में पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश में लगी है, लेकिन अभी तक चोर पकड़ से बाहर हैं।

chat bot
आपका साथी