आम जनता के लिए सब्जी मंडी में लॉकडाउन, खुदरा बिक्री नहीं होगी

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई सब्जी मंडी में आम लोगो का प्रवेश बंद कर दिया गया है। नए आदेशों तक मंडी में खुदरा सब्जी नहीं दी जाएगी। नई सब्जी मंडी 5 से 11 बजे तक ही खुलेगी। इस दौरान थोक में सब्जी बेची जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:46 AM (IST)
आम जनता के लिए सब्जी मंडी में लॉकडाउन, खुदरा बिक्री नहीं होगी
आम जनता के लिए सब्जी मंडी में लॉकडाउन, खुदरा बिक्री नहीं होगी

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई सब्जी मंडी में आम लोगो का प्रवेश बंद कर दिया गया है। नए आदेशों तक मंडी में खुदरा सब्जी नहीं दी जाएगी। नई सब्जी मंडी 5 से 11 बजे तक ही खुलेगी। इस दौरान थोक में सब्जी बेची जाएगी। फड़ वाले सब्जी मंडी में काम नहीं कर सकेंगे।

मार्केट कमेटी भीड़ से बचने के लिए सनौली रोड पार्क के साथ सब्जी बेच रहे मासाखोरों को दुकानें बंद करने के आदेश दिए। भीड़ को देखते हुए एक स्थान पर इतने अधिक सब्जी विक्रेताओं को बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 500 पास जारी किए

फुटकर सब्जी बेचने के लिए 500 पास शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। रेहड़ी व पटरी पर सब्जी बेचने वालों को ये पास जारी किए गए हैं। इन रेहड़ी वालों से उनकी लोकेशन ली गई है। सेक्टर, वार्ड वाइज रेहड़ी वाली सब्जी बेचेंगे। मार्केट कमेटी के सचिव एनके मान ने लोगों से आग्रह किया कि वे मंडी में सब्जी खरीदने न आएं। भीड़ अधिक होने से कोरोना फैल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन सेक्टरों व वार्डों में सब्जी नहीं पहुंच रही, वे अपने एरिया के लिए सब्जी के बेचने का पास बनवा सकते हैं। भाव न बढ़े, रेट लिस्ट होगी जारी

मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि महामारी में अधिक भाव में सब्जी बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। मार्केट कमेटी हर रोज सब्जी के भाव की लिस्ट जारी करेगी। उसके मुताबिक यदि सब्जी मंहगी मिलती है तो मार्केट कमेटी में शिकायत करें। कार्रवाई की जाएगी। 7-8 मई के सब्जी के परचून रेट लिस्ट

आलू 15-20 रुपये

प्याज 25-30

करेला 30-35

टमाटर 10-15

घिया 15-20

गोभी 15-20

लहसुन 70-80

हरी मिर्च 30-35

कद्दू 20-25

मटर 60-65

भिडी 40-45

सेब 150 रुपये

संतरा 80-90

केला 50-60

पपीता 40-50

अदरक 70-80

खीरा 10-15

बैंगन 10-15

आम 50-65

मौसमी 90-100

तरबूज 15-20

खरबूजा 25-30 अधिक मूल्य पर सब्जी बेचने वाले की शिकायत इस नंबर पर करें। 0180-2664496.

chat bot
आपका साथी