26 से 13 अगस्त तक होंगी मूल्यांकन परीक्षा, निदेशालय ने जारी की डेटशीट

तीसरी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की जुलाई माह की मूल्यांकन परीक्षा भी होने जा रही हैं। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से डेटशीट तक भी जारी कर दी गई है। मूल्यांकन परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:36 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:36 AM (IST)
26 से 13 अगस्त तक होंगी मूल्यांकन परीक्षा, निदेशालय ने जारी की डेटशीट
26 से 13 अगस्त तक होंगी मूल्यांकन परीक्षा, निदेशालय ने जारी की डेटशीट

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं लगने लगी हैं। प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की जुलाई माह की मूल्यांकन परीक्षा भी होने जा रही हैं। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से डेटशीट तक भी जारी कर दी गई है। मूल्यांकन परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगी। पहली व दूसरी के विद्यार्थियों का टेस्ट शिक्षकों द्वारा मौखिक तौर पर ही लिया जाएगा। इसको लेकर निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

प्रदेश में अभी प्राइमरी स्कूल नहीं लग पाए हैं। ऐसे में पहली से पांचवीं के विद्यार्थी घर पर ही अवसर एप के जरिये आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधित शिक्षक द्वारा मौखिक तौर पर ही टेलीफोन या अन्य माध्यमों के जरिये सचित्र मिलान प्रकार का उपयोग करते हुए ली जाएगी। यह 10 अंकों की होगी। जबकि छठी से बारहवीं कक्षा की मूल्यांकन परीक्षा स्कूल स्तर पर आनलाइन आयोजित किया जाएगा। ऐसे रहेगी डेटशीट

कक्षा तीसरी --26 जुलाई को हिदी व गणित और 29 जुलाई को अंग्रेजी व ईवीएस की परीक्षा होगी। कक्षा चौथी -- 26 जुलाई को अंग्रेजी व ईवीएस और 29 जुलाई को हिदी व गणित की परीक्षा होगी। कक्षा पांचवीं -- 27 जुलाई को हिदी व गणित और 30 जुलाई को अंग्रेजी व ईवीएस की परीक्षा होगी। कक्षा छठी -- 27 जुलाई को हिदी व गणित और 30 जुलाई को अंग्रेजी व साइंस तथा 2 अगस्त को एसएसटी, संस्कृति, पंजाबी, उर्दू की परीक्षा होगी। कक्षा सातवीं -- 28 जुलाई को अंग्रेजी व साइंस, 31 जुलाई को हिदी व अंग्रेजी, 2 अगस्त को एसएसटी, संस्कृति, पंजाबी, उर्दू की परीक्षा होगी। कक्षा आठवीं -- 28 जुलाई को अंग्रेजी व साइंस, 31 जुलाई को हिदी व गणित, 3 अगस्त को एसएसटी, संस्कृति, पंजाबी, उर्दू की परीक्षा होगी। कक्षा नौंवी -- 3 अगस्त को एसएसटी, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृति, उर्दू, पंजाबी, ड्राईंग, साइंस, होम साइंस, कंप्यूटर की परीक्षा होगी। कक्षा दसवीं -- 4 अगस्त को अंग्रेजी व साइंस, 6 अगस्त को हिदी व गणित, 9 अगस्त को एसएसटी, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृति, उर्दू, पंजाबी, ड्राईंग, साइंस, होम साइंस, कम्प्यूटर की परीक्षा होगी। कक्षा ग्यारहवीं -- 5 अगस्त को हिदी व अंग्रेजी, 7 अगस्त को फिजिकल, अकाउटेंट व राजनीति विज्ञान, 9 अगस्त को गणित, 10 अगस्त को रसायन शास्त्र, व्यापार अध्ययन, इतिहास, 11 अगस्त को अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, जीव-विज्ञान, 12 अगस्त को फिजिकल एजुकेशन व भूगोल, 13 अगस्त को संस्कृति, कंप्यूटर साइंस व मनोविज्ञान की परीक्षा होगी। कक्षा बारहवीं -- 5 अगस्त को हिदी व अंग्रेजी, 7 अगस्त को फिजिकल, अकाउटेंट व राजनीति विज्ञान, 9 अगस्त को गणित, 10 अगस्त को रसायन शास्त्र, व्यापार अध्ययन, इतिहास, 11 अगस्त को अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, जीव-विज्ञान, 12 अगस्त को फिजिकल एजुकेशन व भूगोल, 13 अगस्त को संस्कृति, कंप्यूटर साइंस व मनोविज्ञान की परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी