बेटे की हत्या का आरोप लगा शव उठाने से मना कर किया हंगामा, पुलिस के समझाने पर माने

विकास नगर के अमित का शव स्वजनों ने नहीं उठाया। स्वजनों ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज व गिरफ्तारी न होने तक शव उठाने से मना कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:00 AM (IST)
बेटे की हत्या का आरोप लगा शव उठाने से मना कर किया हंगामा, पुलिस के समझाने पर माने
बेटे की हत्या का आरोप लगा शव उठाने से मना कर किया हंगामा, पुलिस के समझाने पर माने

जागरण संवाददाता, पानीपत : विकास नगर के अमित का शव स्वजनों ने नहीं उठाया। स्वजनों ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज व गिरफ्तारी न होने तक शव उठाने से मना कर दिया। स्वजनों का आरोप है कि बेटे की हत्या की गई, लेकिन उसे हादसे का रूप दिया जा रहा है। सिटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्वजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं माना। इसके बाद थाना प्रभारी ने कहा कि स्वजन लिखित शिकायत दें। कार्रवाई का आश्वासन दिया तो स्वजन शव उठाने पर जारी हुए। दोपहर करीब ढ़ाई बजे तक ऐसे ही घटनाक्रम चलता रहा।

शहर के विकास नगर का रहने वाला अमित कुमार उर्फ काला (24) नगर निगम में सफाईकर्मी था। बुधवार शाम वह घर पर था तो करीब सवा सात बजे उसके पास किसी का फोन आया। फोन सुनने के बाद वह स्कूटी लेकर निकल गया। रात करीब 11 बजे उन्हें अमित का एक्सिडेंट होने की सूचना दी गई। वो लोग सिविल अस्पताल पहुंचे तो अमित मृत मिला और सिटी थाना पुलिस ने मृतक के दोस्त अर्जुन की शिकायत पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बार-बार बेहोश होती रही पत्नी और मां

अमित की वर्ष 2016 में शादी हुई थी। उसके दो बेटे हैं। पत्नी और मां के साथ सभी स्वजन शुक्रवार सुबह सिविल अस्पताल पहुंचे। मां और पत्नी बार-बार अमित की हत्या का दोस्तों पर आरोप लगा बेसुध होती रही। स्वजनों ने कार्रवाई न होने तक शव उठाने से मना व रोड जाम की चेतावनी दी तो सिटी थाना प्रभारी टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए। स्वजनों ने फोन कर बुलाने वाले दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। थाना प्रभारी ने शिकायत के आधार पर जांच को आगे बढ़ा कार्रवाई का आश्वासन दिया तो स्वजन अमित के शव को ले जाने पर राजी हुए। दोस्त ने दी हादसे की जानकारी

अमित के दोस्त अर्जुन ने पुलिस को बताया था कि वह अमित के साथ स्कूटी से तहसील कैंप आया था। यहां से लौटते समय एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह किनारे जा गिरा जबकि अमित का हाईवे पर सिर लगने से खून अधिक बह गया। अस्पताल लाते-लाते उसकी मौत हो गई। मारपीट मामले में थी कोर्ट की तारीख

मृतक के चाचा प्रवीन कुमार ने बताया कि अमित का गांव पट्टीकल्याण निवासी युवक के साथ कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था। उक्त मामला पानीपत कोर्ट में चल रहा है। इस विवाद में शुक्रवार को पानीपत कोर्ट में तारीख थी। स्वजनों का आरोप है कि उक्त युवक ने ही उसे फोन कर बुलाया। हादसे से पहले उसके साथ चार अन्य युवक भी थे। स्वजनों ने दी है शिकायत

शहर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि डाक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हादसे में लगी चोट के कारण मौत होना बताया है। स्वजनों ने हत्या करने का आरोप लगा एक शिकायत दी है। उनकी शिकायत के आधार पर मामले की दोबारा से जांच करेंगे।

chat bot
आपका साथी