एनसी मेडिकल कॉलेज में बेड व ऑक्सीजन की कमी नहीं

सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कोई भी मरीज ऐसा नहीं रहेगा जिसे आवश्यक उपचार न मिले। एनसी मेडिकल कॉलेज में बेड एवं ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:15 AM (IST)
एनसी मेडिकल कॉलेज में बेड व ऑक्सीजन की कमी नहीं
एनसी मेडिकल कॉलेज में बेड व ऑक्सीजन की कमी नहीं

जागरण संवाददाता, पानीपत : डीसी धर्मेद्र सिंह और भाजपा की जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता, डिप्टी सीएमओ शशि गर्ग ने वीरवार को एनसी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। जैसे-जैसे कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है, इससे निपटने के लिए बेड, ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना को एक विकल्प के रूप में चयनित किया है।

डॉ. अर्चना गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कोई भी मरीज ऐसा नहीं रहेगा जिसे आवश्यक उपचार न मिले। एनसी मेडिकल कॉलेज में बेड एवं ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था है। इस मेडिकल कॉलेज में कोरोना का इलाज करवाने वाले मरीजों का खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी।

भाजपा की स्वयंसेवी टोली सेवा करने के लिए तैयार

भाजपा ने सेवा के लिए कार्यकर्ताओं की टोली बनाई है। टोली की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई। डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि सेवा ही हमारे संगठन का मूल उद्देश्य है। सभी कार्यकर्ता आमजन को जागरूक करने में भी अपना योगदान दें। यदि आवश्यकता हो तो ही घर से बाहर निकलें। भाजपा पानीपत चिकित्सक प्रकोष्ठ के संयोजक डा. जगजीत आहूजा मरीजों की सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। बैठक में सांसद संजय भाटिया, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, जिला महामंत्री रविन्द्र भाटिया व कृष्ण छोक्कर,डिप्टी मेयर रविद्र फुले, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष काजल गोस्वामी मौजूद रहीं।

जिले में भाजपा ने दो हेल्पनंबर किए जारी

जिले में कोरोना के मरीजों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

डा. अर्चना के सहायक प्रेम वर्मा मोबाइल नंबर 7015127131

डा. जगजीत आहूजा के सहायक अलका मोबाइल नंबर 8607590681

ये दोनों नंबर 24 घंटे सेवा में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी