सु-जोक थैरेपी से कई बीमारियों का इलाज संभव : डा. अंजू गर्ग

सबको रोशनी फाउंडेशन महिला विग ने रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती सिगला ने बताया कि बहुत सी बीमारियां योग और अन्य थैरेपी से ठीक की जा सकती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:16 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:16 AM (IST)
सु-जोक थैरेपी से कई बीमारियों का इलाज संभव : डा. अंजू गर्ग
सु-जोक थैरेपी से कई बीमारियों का इलाज संभव : डा. अंजू गर्ग

पानीपत (विज्ञप्ति) : सबको रोशनी फाउंडेशन महिला विग ने रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती सिगला ने बताया कि बहुत सी बीमारियां योग और अन्य थैरेपी से ठीक की जा सकती हैं। फाउंडेशन ने डा. अंजू गर्ग को सु-जोक थैरेपी के बारे में बताने के लिए आमंत्रित किया। डा. अंजू गर्ग ने बताया कि सु-जोक थैरेपी कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है। सु-जोक थैरेपी में एक्यूप्रेशर, एक्यूपंचर, रंगों के साथ थैरेपी, अनाज के बीजों और चुंबक के जरिए इलाज किया जाता है। मानव का पूरा शरीर पैरों और हथेली में है। इसी आधार पर यह थैरेपी शरीर की विभिन्न बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है। यह थेरेपी शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द हो उसको दूर करने में काम आती है।

chat bot
आपका साथी