कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर तीर्थ के श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
ज्योतिसर तीर्थ स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में सुबह चोरों ने ताले तोड़ कर मूर्ति के आगे पड़ी दान राशि को चोरी कर ली। मंदिर में सीसीटीवी कैमरों में आरोपित कैद हो गया। इसके बाद आरोपित की पहचान कर ली गई।
पानीपत/कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कुरुक्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। ज्योतिसर तीर्थ के श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपित की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ज्योतिसर तीर्थ की महंत चंद्रा देवी सरस्वती ने ज्योतिसर पुलिस चौकी में शिकायत दी कि तीर्थ पर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से मूर्ति के आगे रखी दान राशि को चोर चोरी कर ले गया। सूचना पर ज्योतिसर पुलिस चौकी के एएसआई महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी महंत से ली।
ज्योतिसर तीर्थ परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने तीर्थ परिसर में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की। जिसमें दिखाई दे रहा है कि रविवार सुबह छह बजकर 25 मिनट पर गांव का ही एक युवक मंदिर परिसर में आया और ईंट से लक्ष्मी नारायण मंदिर के शीशे को तोड़कर मूर्तियों के आगे पड़ी दान राशि को ले गया। एएसआइ महेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी सुखपाल की शिकायत पर चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया।
केयूके थाना पुलिस ने ज्योतिसर तीर्थ स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से दान राशि चोरी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की थी। चोरी किए पैसे में से आरोपित ने 400 रुपये की शराब पी ली। पुलिस ने आरोपित से 550 रुपये बरामद किए हैं।
ज्योतिसर निवासी सुखपाल ने केयूके थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ज्योतिसर तीर्थ पर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर का पुजारी है। रविवार सुबह वह मंदिर में साफ-सफाई करने के बाद अपने घर चला गया था। वह वापिस आया तो मंदिर का शीशा टूटा हुआ मिला और मूर्ति के आगे रखी दान राशि गायब थी।
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो पाया कि ज्योतिसर निवासी सलिंद्र ने मंदिर का शीशा तोड़ा और मूर्ति के आगे से धनराशि उठा कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपित की घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। ज्योतिसर पुलिस चौकी प्रभारी राजस्नेही, एएसआइ महेंद्र व मुख्य सिपाही राजेश की टीम आरोपित की तलाश में लगी थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित सलिंद्र बस अड्डा ज्योतिसर पर खड़ा है। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया।
आरोपित ने कबूला आरोप
आरोपित के कब्जे से 550 रुपये बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने मंदिर से नकदी चोरी की थी। चोरी की नकदी में से वह 400 रुपये की शराब पी गया। उसने मंदिर से साढ़े नौ सौ रुपये चोरी किए थे। उसको कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।