धर्मनगरी में अपराध का अजीब नजारा, पहले भगवान से मांगी इजाजत, फिर ले उड़ा सामान

कुरुक्षेत्र में एक मंदिर में दिनदहाड़े चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर पंचमुखी आरती स्पीकर आदि चोरी कर ले गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:50 AM (IST)
धर्मनगरी में अपराध का अजीब नजारा, पहले भगवान से मांगी इजाजत, फिर ले उड़ा सामान
धर्मनगरी में अपराध का अजीब नजारा, पहले भगवान से मांगी इजाजत, फिर ले उड़ा सामान

पानीपत/कुरुक्षेत्र, जेएनएन। धर्मनगरी में अपराध का एक अजीब नजारा देखने को मिला। हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालु पूजन करके गए तो मंदिर में चोर आ गया। उसने बकायदा भगवान के सामने नतमस्तक होकर इजाजत मांगी। इसके बाद मंदिर का सामान ले उड़ा। पूरी वारदात मंदिर में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि सेवक ने अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है।

19 अप्रैल को धर्मनगरी में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसी दौरान सुबह न्यू कॉलोनी स्थिति मनोकामना सिद्ध श्रीहनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर सेवक देवशरण ने बताया कि सुबह से मंदिर में श्रद्धालु पूजन के लिए आते रहे। दोपहर के समय मंदिर में कोई नहीं था। 12 बजकर 17 मिनट पर एक चोर मंदिर में दाखिल हुआ।

सीसीटीवी फुटेज में हाथ जोड़े नजर आता चोर।

हाथ जोड़कर मंदिर में घुसा
मंदिर में लगे सीसीटीवी में सामने आया कि चोर हाथ जोड़कर घुसा। इसके बाद भगवान के सामने भी हाथ जोड़ते हुए सिर झुकाया। इसके बाद एक पॉलीथिन निकालते हुए उसमें एक नया स्टीरियो, पैनड्राइव, एक स्पीकर और आरती की जोत रख ली। सेवक देवशरण ने कहा कि भगवान हनुमान इस युवक के अपराध को क्षमा करें और सदबुद्धि प्रदान करें।

chat bot
आपका साथी