दीवाना गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिन में दूसरी बार चोरी

चोर लगातार गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों को निशाना बना रहे हैं। इसकी वजह ये भी है कि केंद्रों में चौकीदारी नहीं हैं। जिले में 10 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में चोरी की वारदात हो चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:32 PM (IST)
दीवाना गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिन में दूसरी बार चोरी
दीवाना गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिन में दूसरी बार चोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : चोर लगातार गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों को निशाना बना रहे हैं। इसकी वजह ये भी है कि केंद्रों में चौकीदारी नहीं हैं। जिले में 10 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में चोरी की वारदात हो चुकी हैं।

दिवाना गांव की मीना ने पुलिस को बताया कि गांव के राजकीय स्कूल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में वह वर्कर है। 23 सितंबर की रात को आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे का ताला तोड़कर दूध की 20 थैली चोरी कर ली गईं। इससे एक दिन पहले भी इसी केंद्र से सामान चोरी कर लिया था। चोरीशुदा सामान की कीमत 3200 रुपये है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि स्कूल के पास गश्त बढ़ाई जाए। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी