ठग ने ससुर का परिचित बताकर ओटीपी पूछा, खाते से 1.15 लाख रुपये निकाल लिए

ठग ने हड़ताड़ी गांव के युवक को ससुर का परिचित बताया। उसके खाते में रुपये ट्रांसफर करने का झांसा देकर ओटीपी पूछा। खाते से एक लाख 15 हजार 900 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने ठग की शिकायत बैंक और पुलिस में कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:06 AM (IST)
ठग ने ससुर का परिचित बताकर ओटीपी पूछा, खाते से 1.15 लाख रुपये निकाल लिए
ठग ने ससुर का परिचित बताकर ओटीपी पूछा, खाते से 1.15 लाख रुपये निकाल लिए

जागरण संवाददाता, पानीपत : ठग ने हड़ताड़ी गांव के युवक को ससुर का परिचित बताया। उसके खाते में रुपये ट्रांसफर करने का झांसा देकर ओटीपी पूछा। खाते से एक लाख 15 हजार 900 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने ठग की शिकायत बैंक और पुलिस में कर दी है।

हड़ताड़ी गांव के सोमपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि वह जाटल रोड स्थित एक कंपनी में काम करता है। शुक्रवार शाम को वह जाटल रोड देशवाल चौक पर रिकू के जिम के कार्यालय में बैठा था। एक अज्ञात व्यक्ति ने काल कर खुद को उनके ससुर का परिचित बताया। घर-परिवार का कुशलक्षेम पूछने के बाद व्यक्ति ने कहा कि उन्हें उसके ससुर को कुछ रुपये ट्रांसफर करने थे, लेकिन उनके ससुर का डिजिटल वालेट नहीं चल रहा।

ठग ने उसके डिजिटल वालेट की जानकारी लेने के बाद युवक का ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद खाते से एक लाख 15 हजार 900 रुपए कटने का मैसेज आया। सोमपाल ने वापस काल की तो ठग ने रिसीव नहीं की। माडल टाउन थाना पुलिस ने पीड़ित से ठग का मोबाइल नंबर लेकर मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी