चोर को प्रोडक्शन वारंट पर लाए, लैपटाप बरामद

चोरी की वारदात में शामिल रहे आरोपित गंगाराम कालोनी के मनीष उर्फ मोंटी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। उसकी निशानदेही पर लैपटाप बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:22 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:22 AM (IST)
चोर को प्रोडक्शन वारंट पर लाए, लैपटाप बरामद
चोर को प्रोडक्शन वारंट पर लाए, लैपटाप बरामद

जागरण संवाददाता, पानीपत : चोरी की वारदात में शामिल रहे आरोपित गंगाराम कालोनी के मनीष उर्फ मोंटी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। उसकी निशानदेही पर लैपटाप बरामद किया गया। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया कि बीते दिनों पुलिस टीम ने गंगाराम कालोनी में ठेके के पास वाली गली से प्रवीन उर्फ पव्वा को शक के आधार पर काबू किया था। प्रवीन ने मनीष निवासी गंगाराम कालोनी व एक अन्य के साथ मिलकर एक सितंबर को भारत नगर में काबड़ी रोड पर एक फैक्ट्री के आफिस का ताला तोड़कर लैपटाप व एक एलईडी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। प्रवीन ने बताया था कि उसके हिस्से में एलईडी व मनीष के हिस्से में लैपटाप आया था। आरोपित मनीष की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। जानकारी मिली कि आरोपित मनीष चोरी की एक अन्य वारदात के संबंध में पानीपत जेल में बंद है। मनीष को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आरोपित की निशानदेही पर चोरीशुदा लैपटाप बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी