पानीपत में अतिक्रमण हटाने गई टीम से की मारपीट

निगमायुक्त ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छोटूराम चौक से अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए कुछ लोगों ने पत्र दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:08 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:08 AM (IST)
पानीपत में अतिक्रमण हटाने गई टीम से की मारपीट
पानीपत में अतिक्रमण हटाने गई टीम से की मारपीट

जासं, पानीपत : छोटूराम चौक पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम के साथ एक व्यक्ति ने साथियों संग मिलकर गाली-गलौज और हाथापाई की। आरोपितों ने जब्त किया हुआ भी ट्राली से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

निगमायुक्त ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छोटूराम चौक से अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए कुछ लोगों ने पत्र दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए 24 फरवरी को सहायक सफाई निरीक्षक राकेश कुमार, लिपिक विक्रम राणा दोपहर दो बजे छोटूराम चौक पर गए। वहां कार्रवाई के दौरान अजय निवासी भारत नगर ने टीम के साथ हाथापाई की। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गली में सैर करते समय हुआ झगड़ा, बुजुर्ग के सिर में मारी ईट

जासं, पानीपत : वार्ड 11 के मनोज कुमार ने बताया कि 25 फरवरी की रात को खाना खाने के बाद गली में घूमने के लिए निकले थे। तभी कालोनी के ही महेश और राकेश उर्फ गज्जू की आपस में कहासुनी हो गई। उसने बीचबचाव की कोशिश की तो आरोपित राकेश बजाज ने उनकी पिटाई कर दी। लोगों के समझाने पर वह घर लौट आया। आरोप है कि आरोपित राकेश ने उनके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा। सैर कर रहे पिता विजय कुमार के सिर में ईट मारकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेंगे।

chat bot
आपका साथी