विद्यार्थियों ने उठाया बाल मेले का लुत्फ

बाल दिवस के उपलक्ष्य में एमएएसडी स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 08:32 AM (IST)
विद्यार्थियों ने उठाया बाल मेले का लुत्फ
विद्यार्थियों ने उठाया बाल मेले का लुत्फ

जागरण संवाददाता, पानीपत : बाल दिवस के उपलक्ष्य में एमएएसडी स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन ईश्वर गर्ग मुख्यातिथि, शशांक अग्रवाल ऑडिटर, समाजसेवी ललित गोयल, रिकू आहूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भक्ति और मनीषा खन्ना ने मंच संचालन किया। बाल मेले में हुई पेंटिग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लैंडस्केप, स्वच्छ भारत और प्रदूषण विषय पर शानदार पेंटिग बनाई। विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए मैजिक शो आयोजित किया गया। मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत के माध्यम से बाल कलाकारों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और मोनो एक्टिविटी में हिस्सा लेकर कला प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। लक्की ड्रा हा आकर्षण केंद्र, बच्चों ने लगाए स्टॉल

बच्चों की ओर से खरीदे कूपन पर मोबाइल, प्रेस, टिफिन, वाटर बोटल्स जैसे विशेष उपहार लक्की ड्रा के माध्यम से निकाले गए, जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा। विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई गेम्स स्टॉल का भी बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। ये बने विजेता :

विषय प्रथम द्वितीय तृतीय

लैंडस्केप : गुंजन अक्षित कनक

स्वच्छ भारत : अर्शप्रीत नित्या वर्मा प्राची

प्रदूषण : तनीषा मन्नत रमणीत

chat bot
आपका साथी