मेयर से बोले दुकानदार, एक रुपया नहीं देंगे जेबीएम को, कमिश्नर कार्यालय के बाहर डालेंगे कूड़ा

कूड़ा उठान के लिए जेबीएम कंपनी द्वारा चार्ज वसूलने के विरोध में संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर निगम की मेयर अवनीत कौर से मिलने पहुंचे। मेयर से दुकानदारों ने दो टूक में कहा कि जेबीएम को एक रुपया भी नहीं देंगे। अगर बाजारों से कूड़ा नहीं उठाया तो नगर निगम के कमिश्नर के कार्यालय के बाहर ढेर लगा देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:53 PM (IST)
मेयर से बोले  दुकानदार, एक रुपया नहीं देंगे जेबीएम को, कमिश्नर कार्यालय के बाहर डालेंगे कूड़ा
मेयर से बोले दुकानदार, एक रुपया नहीं देंगे जेबीएम को, कमिश्नर कार्यालय के बाहर डालेंगे कूड़ा

जागरण संवाददाता, पानीपत : कूड़ा उठान के लिए जेबीएम कंपनी द्वारा चार्ज वसूलने के विरोध में संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर निगम की मेयर अवनीत कौर से मिलने पहुंचे। मेयर से दुकानदारों ने दो टूक में कहा कि जेबीएम को एक रुपया भी नहीं देंगे। अगर बाजारों से कूड़ा नहीं उठाया तो नगर निगम के कमिश्नर के कार्यालय के बाहर ढेर लगा देंगे। दुकानदार बोले कि जब सभी प्रकार के टैक्स नगर निगम को दे रहे हैं तो किस बात के लिए जेबीएम को चार्ज दें। चार्ज वसूलने के लिए जेबीएम के कर्मचारी बाजार में आए तो कड़ा विरोध किया जाएगा।

इस पर मेयर अवनीत कौर ने भी दुकानदारों के साथ सहमति जताते हुए जेबीएम के सुपरवाइजर सुनील को मौके पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई। उसे कहा कि जैसे भी है, बाजारों में किसी भी दुकानदार से कूड़ा उठान का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। इसके बाद दुकानदारों ने इंसार बाजार में बैठक की और इसमें फैसला लिया गया कि जेबीएम को कभी भी कोई चार्ज नहीं देंगे और अगर बाजार से कूड़ा नहीं उठाया तो कड़े को अधिकारियों के कार्यालय के बाहर डाला जाएगा। इस बैठक में संयुक्त व्यापार मंडल के चेयरमैन दर्शनलाल वधावा, प्रधान सुनील अरोड़ा, सुशील भराड़ा, दीपक अरोड़ा, राजू चावला व अर्जुन मौजूद रहे। दो बजे के बाद हुआ कूड़ा उठान

जेबीएम का विरोध कर रहे दुकानदारों की वजह से जेबीएम कर्मचारियों ने दोपहर तक मेन बाजारों के मुख्य मार्गों से कूड़ा नहीं उठाया। इसके बाद जब मेयर अवनीत कौर ने कर्मचारियों को फटकार लगाई तो दोपहर दो बजे बाजारों से कूड़ा उठाया गया। नहीं देंगे कूड़ा उठान का कोई चार्ज

संयुक्त व्यापार मंडल के चेयरमैन दर्शनलाल वधावा ने जागरण से बातचीत में कहा कि जेबीएम कंपनी कूड़ा उठान के चार्ज मांग रही है। इससे दुकानदारों में रोष है। अब कूड़ा उठान का कोई चार्ज नहीं दिया जाएगा और बाजारों से सफाई भी करवाएंगे। अगर सफाई नहीं हुई निगम के अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर कूड़े ढेर लगा दिए जाएंगे। जल्द बुलाई जाएगी सयुंक्त व्यापार मंडल की बैठक

प्रधान सुनील अरोड़ा ने जागरण से बातचीत में कहा कि पहली बार हो रहा है कि दुकानदारों से कूड़ा उठान के भी पैसे वसूले जा रहे हैं। इस पर मेयर ने चिता जताई है और इस विषय में संयुक्त व्यापार मंडल की जल्द ही बड़ी बैठक बुलाई जाएगी। एक माह काम करके दिखाएंगे

जेबीएम के सुपरवाइजर सुनील ने जागरण से बातचीत में बताया कि दुकानदारों से एक माह तक कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। इस दौरान एक माह तक काम करके दिखाएंगे और प्रतिदिन की रिपोर्ट मेयर को सौंपी जाएगी। सुबह साढ़े 9:30 बजे तक कूड़ा उठा लिया जाएगा। इसके बाद ही चार्ज लिया जाएगा। कोई चार्ज नहीं लगेगा

मेयर अवनीत कौर ने जागरण से बातचीत में कहा कि 100 प्रतिशत अगर डोर टू डोर घरों से कूड़ा उठान होता है तो ही चार्ज लें। बाजारों में किसी भी दुकानदार से कूड़ा उठान का चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

chat bot
आपका साथी