आगाज ए दोस्ती यात्रा का स्वागत

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगाज ए दोस्ती यात्रा के पानीपत पहुंचने पर किसान मोर्चा स्थल टोल प्लाजा पर स्वागत किया गया। इस यात्रा में देशभर के 11 राज्यों के लगभग 42 प्रतिनिधि भाग ले रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:12 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:12 AM (IST)
आगाज ए दोस्ती यात्रा का स्वागत
आगाज ए दोस्ती यात्रा का स्वागत

पानीपत, विज्ञप्ति : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगाज ए दोस्ती यात्रा के पानीपत पहुंचने पर किसान मोर्चा स्थल, टोल प्लाजा पर स्वागत किया गया। इस यात्रा में देशभर के 11 राज्यों के लगभग 42 प्रतिनिधि भाग ले रहे है। दल में हिदुस्तान के अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की प्रपौत्र वधू समीना खान, आगाज ए दोस्ती के संयोजक रवि नितेश, उत्क्रांति समता की अध्यक्ष रीता धर्मरित, मैत्री फाउंडेशन, परवीन तंवर, सुम्मी इकबाल (बदायूं) यूनाइटेड रेल्जियस इनिशिएटिव की क्षेत्रीय अधिकारी तान्या सबलोक, जसिता रीमा बरुआ, दिव्या त्यागी, रानी देवी मौजूद रहे। यात्रा दल के नेता रवि व नितेश ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य आम जन तक स्वतंत्रता के मूल्यों, आदर्शों व मान्यताओं को पहचान है। टोल प्लाजा पर यात्रा दल का स्वागत किसान नेता मुख्तयार सिंह वैरच, गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राम मोहन राय, भगतसिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया प्रमुख रहे।

chat bot
आपका साथी