चार जोन में सफाई टेंडर की प्रक्रिया चौथी बार फिर शुरू हुई प्रक्रिया, पुराना टेंडर नहीं बढ़ा

शहर में चार जोन में सफाई टेंडर को लेकर चौथी बार फिर प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। वीरवार को पांच सदस्यीय कमेटी ने फाइल हस्ताक्षर कर शहर में चार जोन में सफाई करवाने पर मोहर लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:31 PM (IST)
चार जोन में सफाई टेंडर की प्रक्रिया चौथी बार फिर शुरू हुई प्रक्रिया, पुराना टेंडर नहीं बढ़ा
चार जोन में सफाई टेंडर की प्रक्रिया चौथी बार फिर शुरू हुई प्रक्रिया, पुराना टेंडर नहीं बढ़ा

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर में चार जोन में सफाई टेंडर को लेकर चौथी बार फिर प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। वीरवार को पांच सदस्यीय कमेटी ने फाइल हस्ताक्षर कर शहर में चार जोन में सफाई करवाने पर मोहर लगाई। कमेटी सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, पार्षद संजीव दहिया, पार्षद अशोक कटारिया, पार्षद लोकेश नांगरू, पार्षद रवींद्र भाटिया शामिल है। कमेटी के हस्ताक्षर के बाद खुद मेयर अवनीत कौर ने भी हस्ताक्षर किए। शहर को लेकर पहले ही सफाई को लेकर शहर में घमासान मचा हुआ है।

पार्षद भी शहर में सफाई को लेकर शहर की सरकार को साफ कह चुके हैं कि जब तक चार जोन में सफाई टेंडर नहीं लग जाता, तब शांत नहीं बैठा जाएगा। पार्षद पहले भी शहर की सरकार के खिलाफ बैठक कर मोर्चा खोल चुके हैं। फिलहाल पुराना सफाई टेंडर भी आगे नहीं बढ़ाया गया। इससे शहर फिर से बदहाल हो सकता है। अब देखना होगा कि नया सफाई टेंडर कब तक जारी होता है। इससे पहले मुख्यालय में यह प्रस्तावित टेंडर पास होना एक बड़ी चुनौती होगी। तीन बार लग चुकी है आपत्ति

चार जोन टेंडर पर डायरेक्टर ने चार जोन में सफाई टेंडर पर तीन बार आपत्ति लगा चुके है। अब वीरवार को चौथी बार चार जोन में सफाई टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। अगर इस बार टेंडर पर आपत्ति लग जाती है। तो पार्षद एकत्रित होकर सीएम मनोहर लाल से मिल सकते है। चार जोन में सफाई का ये है प्लान

पार्षदों को पावर देने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था। चार जोन में शहर की सफाई व्यवस्था को संभाला जाएगा। इसमें एक जोन में 7 वार्ड व पश्चिम जोन में 6 वार्डों में सफाई करवाई जानी थी। दो सुपर सकर मशीन, जेसीबी मशीन खरीदी जानी थी। कुछ भी हो जाए मंगलवार तक जारी करवाएंगे टेंडर

वार्ड 7 से सीनियर पार्षद अशोक कटारिया ने जागरण से बातचीत में बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था बहुत जरूरी है। इसके लिए कुछ भी करना पड़े वह किया जाएगा। मंगलवार तक सफाई टेंडर जारी करवाएंगे। अगर नहीं होता तो मेयर को साथ लेकर डायरेक्टर से बात की जाएगी और हर हाल में टेंडर लगवाया जाएगा। चाहे इसके लिए शार्ट टेंडर ही क्यों न लगवाना पड़ जाए। चार जोन में सफाई के लिए फाइल किए हस्ताक्षर

वार्ड 10 से पार्षद रवींद्र भाटिया ने जागरण से बातचीत में बताया कि चार जोन में सफाई के लिए फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए है। उम्मीद है कि जल्द ही शहर की सफाई के लिए चार जोन में टेंडर लग जाएगा। इसके लिए आए दिन अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाएगी। ताकि शहर में बदलहाल होने से बच जाए। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई

सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट ने जागरण से बातचीत में बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर की फाइल को मुख्यालय भेजा गया है। उम्मीद है कि इस बार जल्द ही टेंडर लग जाएगा। प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ली जाएगी प्रतिदिन रिपोर्ट

मेयर अवनीत कौर ने जागरण से बातचीत में बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कमिश्नर आरके सिंह व कमेटी के सदस्यों ने फाइल पर हस्ताक्षर कर फिर नये सिरे से फाइल को चलाया गया है। इसकी प्रतिदिन अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी