हरियाणा में लागू होगी नई आबकारी नीति, इतने ठेकों की होगी नीलामी

हरियाणा में 1161 जोन में से 987 जोन के शराब ठेके पुराने ठेकेदारों के पास ही रहेंगे। 10 फीसद लाइसेंस फीस बढ़ाकर शराब ठेके रिन्यू किए। 174 जोन के शराब ठेकों की नीलामी होगी। वर्तमान शराब ठेकों का समय अगले महीने 19 मई को पूरा हो रहा है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 04:28 PM (IST)
हरियाणा में लागू होगी नई आबकारी नीति, इतने ठेकों की होगी नीलामी
हरियाणा में 20 मई 2021 से 19 मई 2022 तक नई शराब आबकारी नीति लागू होगी।

जींद [प्रदीप घोघड़ियां]। शराब की नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश भर के 1161 जोन के शराब ठेकों में से 987 जोन के शराब ठेके पुराने ठेकेदारों को ही 10 फीसद लाइसेंस फीस बढ़ाकर रिन्यू कर दे दिए गए हैं। 174 जोन के शराब ठेकेदारों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में ठेके लेने को लेकर कोई रिस्पांस नहीं दिया है, इसलिए अब इन बचे हुए जोन के ठेकों की नीलामी करवाई जाएगी। 

वित्तीय वर्ष 2020-21 में शराब ठेकों को लेकर नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक अप्रैल से नए शराब ठेके खुलने थे। लेकिन इससे पहले ही 24 मार्च 2020 को लॉकडाउन लग गया था। इस कारण नए सेशन के शुरू होने पर शराब ठेके खुल नहीं पाए थे। 19 मई 2020 को शराब ठेकों को खोलने की अनुमति मिली थी। वर्तमान शराब ठेकों का समय अगले महीने 19 मई को पूरा हो रहा है।

20 मई से लागू होगी नई आबकारी नीति

20 मई 2021 से 19 मई 2022 तक नई शराब आबकारी नीति लागू होगी। इसके तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिन शराब ठेकेदारों के पास शराब ठेके हैं, उन्हीं ठेकेदारों को 10 फीस लाइसेंस फीस बढ़ा कर रिन्यू कर दिया गया है। इसे लेकर पिछले महीने प्रदेश मुख्यालय पर बैठक हुई थी। इसमें सभी उप जिला एवं आबाकारी कराधान आयुक्तों से सुझाव मांगे गए थे। इसके बाद सभी ठेकेदारों को ठेके रिन्यू करने की खातिर सहमति और आवेदन मांगे थे। 30 अप्रैल तक ठेकेदारों द्वारा अपनी सहमति देनी थी। 29 अप्रैल तक आबकारी एवं कराधान विभाग के पास कुल 1161 जोन में से 987 जोन के शराब ठेकों को रिन्यू करने की सहमति आ चुकी थी। बाकी 174 जोन में शराब ठेकेदारों ने अपनी सहमति नहीं जताई। 

इस जिले में इतने जोन हुए रिन्यू और इतने बचे 

जिले का नाम कुल जोन रिन्यू हुए    इतने की होगी नीलामी 

फरीदाबाद          -106 -94 -12

पलवल -47 -42 -05

मेवात -13 -13 -00

झज्जर -32 -29 -03

सोनीपत -72 -52 -20

कुरुक्षेत्र -27 -27 -00

पानीपत -46 -45 -01

अंबाला -58 -57 -01

पंचकूला -34 -27 -07

यमुनानगर -53 -43 -10

कैथल -32 -30 -02

करनाल -57 -54 -03

नारनौल -29 -25 -04

रेवाड़ी -44 -39 -05

गुरुग्राम पश्चिम -73 -52 -21

गुरुग्राम पूर्वी -69 -40 -29

जींद -52 -39 -13

फतेहाबाद -47 -42 -05

सिरसा -73 -69 -04

हिसार -74 -67 -07

रोहतक -58 -51 -07

भिवानी -65 -50 -16

कुल -1161 -987 -174

क्या कहते हैं अधिकारी

जींद के उप जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त रणधीर सिंह ने बताया कि वर्तमान शराब ठेकेदारों को 30 अप्रैल तक का समय ठेके रिन्यू करवाने को लेकर दिया गया था। जिन ठेकेदारों की सहमति आई, उनका लाइसेंस रिन्यू कर दिया गया है। बचे हुए ठेकों की नीलामी करवाई जाएगी।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी