प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 24 लाख के पार, 13वें नंबर पर पानीपत

कोरोना के बीच बच्चों का राजकीय स्कूलों के प्रति रूझान बढ़ रहा है। यहीं कारण है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदेश के राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या 24 लाख के पार जा पहुंची है। जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब सवा दो लाख ज्यादा है। हालांकि हाल में भी दाखिले हो रहे हैं। ऐसे में संख्या और बढ़ने की संभावना हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:47 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:47 AM (IST)
प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 24 लाख के पार, 13वें नंबर पर पानीपत
प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 24 लाख के पार, 13वें नंबर पर पानीपत

रामकुमार कौशिक, पानीपत

कोरोना के बीच बच्चों का राजकीय स्कूलों के प्रति रूझान बढ़ रहा है। यहीं कारण है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदेश के राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या 24 लाख के पार जा पहुंची है। जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब सवा दो लाख ज्यादा है। हालांकि हाल में भी दाखिले हो रहे हैं। ऐसे में संख्या और बढ़ने की संभावना हैं। पानीपत जिले के राजकीय स्कूलों में भी विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 9 हजार के पार जा पहुंची है। जबकि पिछले साल 97 हजार के करीब विद्यार्थी थे। प्रदेश में पानीपत 13वें पायदान पर है। जबकि मेवात (नूंह) जिला टाप पर है। किस कक्षा में है कितने विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

जिले के राजकीय स्कूलों में पहली कक्षा में 7034, दूसरी में 10067, तीसरी में 11164, चौथी में 10845, पांचवीं में 11012, छठी में 9633, सातवीं में 8858, आठवीं में 8958, नौंवी में 9315, दसवीं में 8481, ग्याहरवीं में 7584 व बारहवीं में 6640 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। जिले में बढ़ी है विद्यार्थियों की संख्या

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि पिछले सत्र में जिले के राजकीय स्कूलों में 97 हजार 754 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। अबकी बार पिछले सत्र से अभी तक करीब दस हजार ज्यादा विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय स्कूलों में सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। शिक्षकों ने अभिभावकों व बच्चों को प्रेरित करने के काम किया। ये भी एक बड़ा कारण

कोरोना ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। ऐसे में काफी लोगों का रोजगार भी चला गया। वहीं स्कूल भी पिछले सवा साल में कुछ दिन ही खुल पाए हैं। जैसे ही खुले तो प्राइवेट स्कूल संचालकों की ओर से बच्चों की फीस को लेकर दबाव बनाया जाने लगा। ऐसे में बहुत सारे बच्चों ने राजकीय स्कूलों की तरफ रूख कर लिया। स्कूलों को किया जाएगा सम्मानित

प्रदेश में 14 हजार 489 राजकीय स्कूल हैं। जिनमें पिछले साल के मुकाबले इस बार सवा दो लाख से ज्यादा बच्चों के दाखिले हो चुके हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग छात्र संख्या बढ़ाने वाले स्कूलों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करने जा रहा है। इसको लेकर अधिक छात्र संख्या बढ़ाने वाले स्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली गई हैं। स्कूल मुखिया, अध्यापक व एसएमसी सदस्यों को प्रशंसा पत्र जारी किया जाएगा। दाखिला में टाप जिले, जिनमें छात्र संख्या एक लाख के पार है

जिला विद्यार्थियों की संख्या मेवात -- 220841

हिसार -- 158953

सिरसा -- 148849

करनाल -- 140695

गुरुग्राम -- 136627

फरीदाबाद -- 127603

जींद -- 127406

कैथल -- 122411

पलवल -- 120088 फतेहाबाद -- 119900

सोनीपत -- 119203

भिवानी -- 113210

पानीपत -- 109591

यमुनानगर -- 106319 नोट : उक्त आंकड़े 26 जुलाई सुबह तक के हैं।

chat bot
आपका साथी