बदमाशों ने गाड़ी रुकवा हथियार के बल पर सब्जी व्यापारी से छीने मोबाइल व 25 हजार

शहर की हरि नगर कालोनी के रहने वाले सब्जी व्यापारी संजय ने दो युवकों के खिलाफ शिकायत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:00 AM (IST)
बदमाशों ने गाड़ी रुकवा हथियार के बल पर सब्जी व्यापारी से छीने मोबाइल व 25 हजार
बदमाशों ने गाड़ी रुकवा हथियार के बल पर सब्जी व्यापारी से छीने मोबाइल व 25 हजार

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर की हरि नगर कालोनी के रहने वाले सब्जी व्यापारी संजय ने दो युवकों पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उक्त दोनों ने उसकी गाड़ी रुकवा हथियार के बल पर उससे दो मोबाइल फोन व नकदी छीन ली। घटना वीरवार रात की है। जब वह दोस्त को उसके घर छोड़ने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था। संजय ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह वीरवार रात हरिनगर में अपने भाई के घर से अपने घर जा रहा था। जैसे ही गैस गोदाम रोड पर पहुंचा तो तभी वहां गाड़ी से दो युवक आए और हथियार दिखाकर उसकी गाड़ी रुकवा ली। आरोप है कि उसके साथ हाथापाई कर हथियार के बल पर 25 हजार रुपये की नकदी छीन ले गए। संजय के मुताबिक उसने आरोपितों की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। आरोपितों में एक का नाम सन्नी व दूसरे का छोटा है। आरोप है कि वारदात की सूचना जब उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो पुलिसकर्मी उल्टा उसे ही डांटने लगा। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घर के बाहर खड़ी गाडि़यों से साइलेंसर चोरी जिले में गाड़ियों से साइलेंसर चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय है। बीती रात शहर के शांति नगर में भी घर के बाहर खड़ी दो ईको गाड़ियों के साइलेंसर चोरी हो गए। मालिक जसमेर ने बताया कि उसके पास दो ईको गाड़ी हैं। 13 मई को शाम के समय दोनों गाड़ियों को घर के बाहर गली में खड़ी करके घर में सो गया था। शुक्रवार सुबह उसने एक गाड़ी को स्टार्ट किया तो आवाज बदल गई। गाड़ी के नीचे देखा तो साइलेंसर गायब था। दूसरी गाड़ी से भी चोरी हो गया था।

chat bot
आपका साथी