शहर की 28 एससी कालोनियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी वीआइपी सुविधाएं

शहर की 28 एससी कालोनियों को अब वीआइपी कालोनियों की तर्ज पर सुविधाएं मिलेगी। इससे तय की गई 28 कालोनियों की जल्द ही किस्मत चमकने वाली है। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके आधार पर एससी कालोनियों को वीआइपी कालोनियों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:24 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:24 AM (IST)
शहर की 28 एससी कालोनियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी वीआइपी सुविधाएं
शहर की 28 एससी कालोनियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी वीआइपी सुविधाएं

विनोद जोशी, पानीपत

शहर की 28 एससी कालोनियों को अब वीआइपी कालोनियों की तर्ज पर सुविधाएं मिलेगी। इससे तय की गई 28 कालोनियों की जल्द ही किस्मत चमकने वाली है। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके आधार पर एससी कालोनियों को वीआइपी कालोनियों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने कालोनियों की लिस्ट तैयार कर ली है और अब इन कालोनियों में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। इसके आधार पर डीपीआर तैयार की जाएगी और इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

विधायक प्रमोद विज ने पिछले साल ही एससी कालोनियों की स्थिति सुधारने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रिपोर्ट सौंपी थी। इसी के आधार पर अब नोटिफिकेशन जारी किया गया। इन कालोनियों में हर वह सुविधा होगी, जो एक वीआइपी कालोनियों में होती है। इसके लिए कालोनियों की गलियों में हाउस नंबर लगाने से लेकर, सिक्योरिटी गार्ड तक की सुविधा होगी। पेयजल, सीवरेज व अच्छे स्कूल जैसी सुविधा दी जाएगी। 28 कालोनियों में दिनरात सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए निगम के कर्मचारी 24 घंटे इन कालोनियों में रहेंगे। इन कालोनियों को मिलेगी वीआइपी सुविधाएं

वार्ड नंबर कालोनियों के नाम

3 राम नगर, मेलाराम पार्क व प्रकाश नगर।

7 कप्तान नगर गली नंबर 1, गली नंबर 2, गुप्ता फैक्ट्री गली, गली नंबर 3, गली नंबर 4 राजीव कालोनी, गली नंबर 5, गली नंबर 7 व बिस्कुट फैक्ट्री के पीछे।

8 सेठी चौक, पठान मोहल्ला, रामायणी चौक, वीर भवन चुंगी

9 पचरंगा बाजार, इंसार बाजार वाल्मीकि बस्ती व अमर भवन चौक

10 चांदनी बाग, चंद्र नगर, गंगापुरी रोड, राज कालोनी

11 माटा चौक, सैनी कालोनी, भासी कालोनी, चांदनी बाग, रानी महल, कटारिया कालोनी, चावला कालोनी

15 खेड़े वाली गली, पानी की टंकी के पास शिवनगर, रेलवे कालोनी के पास पीर वाली गली व नेशनल स्कूल के पास शम्मी मेहता वाली गली।

16 भारतीय स्कूल के सामने वाल्मीकि गलियां

17 राज नगर गली नंबर 4, आजाद नगर, संजय कालोनी, शुगर मिल कालोनी

18 आठ मरला, मुखीजा कालोनी पीपल वाली गली नंबर 7, काली माता मंदिर के पास

19 जाटल रोड, जग जीवन राम कालोनी, शास्त्री कालोनी, खटीक बस्ती, कोली बस्ती

20 ईदगाह रोड, गांधी कालोनी, गौतम नगर

21 न्यू माडल टाउन, राजपूत कालोनी

22 बतरा कालोनी, जनक गार्डन, पुरेवाल कालोनी

23 इंद्रा कालोनी, पुरेवाल कालोनी, कच्चा कैंप

26 गीता कालोनी

कालोनियों में ये मिलेंगी सुविधाएं

- कालोनियों में प्रत्येक गली पर नंबर लगाए जाएंगे व साथ ही घरों के बाहर नेम प्लेट लगाई जाएगी।

- इन कालोनियों में प्रत्येक गली को कंक्रीट से बनाया जाएगा।

- एलपीजी गैस पाइपलाइन दबाई जाएगी।

- सीवरेज व पेयजल सप्लाई व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

- अच्छे पार्क विकसित किए जाएंगे।

- 24 घंटे बिजली की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

- हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगी।

- रात के समय पुलिस तैनात की जाएगी।

- सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

- पानी निकासी के लिए लगाए जाएंगे रेन हार्वेस्टिग वाटर सिस्टम। फिलहाल व्यवस्था खराब है कालोनियों की

शहर की एससी कालोनियों की फिलहाल व्यवस्था काफी खराब है। बारिश के समय जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है। जिसके कारण गलियों में कई-कई दिनों तक गंदा पानी भरा रहता है। साथ ही सीवर भी बैक मारते है। इसके साथ ही बिजली व्यवस्था भी काफी खराब रहती है। नोटिफिकेशन के आधार पर कर रहे काम

नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह ने बताया कि एससी कालोनियों को विकसित करने के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके आधार पर ही 28 कालोनियों का खाका तैयार किया है और इसपर अभी काम किया जा रहा। जल्द ही डीपीआर तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी