बिजली बकायेदारों की लंबी हो रही सूची

-डिवीजन के 5242 बकायेदारों पर मार्च तक 2715.34 लाख रुपये बकाया जागरण संवाददाता समालखा बि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:33 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:33 AM (IST)
बिजली बकायेदारों की लंबी हो रही सूची
बिजली बकायेदारों की लंबी हो रही सूची

-डिवीजन के 5242 बकायेदारों पर मार्च तक 2715.34 लाख रुपये बकाया

जागरण संवाददाता, समालखा : बिजली निगम की रिकवरी और पीडीसीओ की रफ्तार धीमी पड़ने से बकायेदारों की फेहरिस्त बढ़ने लगी है। बकायेदारों में छाजपुर सब डिवीजन पहले, समालखा दूसरे तो बिहोली तीसरे नंबर पर है। समालखा के 554 पर 741.47 लाख, छाजपुर के 5046 पर 1906.23 लाख तो बिहोली के 359 पर 83.34 लाख रुपये बकाया हैं। डिवीजन के 5242 लोगों पर 2715.34 लाख रुपये बकाया हैं।

नए साल पर निगम अधिकारियों ने रिकवरी और पीडीसीओ अभियान तेज किया था। उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा करने के लिए मैसेज भेजा था। जनवरी में पीडीसीओ की रफ्तार पकड़ने पर रिकवरी में तेजी आई थी। बिल भरने वाले बकायेदारों की लाइन लगी रहती थी। फरवरी से पीडीसीओ के घटने के बाद रिकवरी में भी कमी आने लगी, जिससे डिवीजन के बकायेदारों की फेहरिस्त पांच हजार को पार कर गई।

डीएस बकायेदारों की संख्या सर्वाधिक

डिवीजन और सब डिवीजन के बकायेदारों में घरेलू उपभोक्ता पहले, व्यवसायिक दूसरे और नलकूप कनेक्शन वाले किसान तीसरे नंबर पर हैं। डिवीजन में अकेले घरेलू बकायेदारों पर निगम के करीब 21 करोड़ तो व्यवसायिक और किसानों पर 6.15 करोड़ बकाया हैं। डिवीजन के 4573 घरेलू कनेक्शन वालों पर 2094.83 लाख, व्यवसायिक पर 611.54 लाख तो 378 किसानों पर 56.48 लाख रुपये बकाया हैं। छाजपुर सब डिवीजन के घरेलू 4354 कनेक्शन पर 1656,69 लाख, व्यवसायिक 254 पर 232 लाख तो 339 किसानों पर 43.38 लाख, समालखा के 575 घरेलू उपभोक्ताओं पर 343.51 लाख, व्यवसायिक पर 378.55 लाख तो किसानों पर 5.47 लाख, बिहोली के 356 घरेलू पर 94.83 लाख तो किसानों पर 7.63 लाख रुपये बकाया हैं।

chat bot
आपका साथी