गाय की श्रद्धांजलि सभा में सुनाए गोमाता के भजन

आर्य समाज माडल टाउन में संपन्न सभा में गोमाता को श्रद्धांजलि दी गई। सभा का आयोजन दंपती सुरेंद्र रोहिल्ला-शारदा ने किया।दादा लख्मीचंद मंच के सदस्यों ने भजनों में बताया कि गोमाता क्यों पूज्यनीय है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 11:50 PM (IST)
गाय की श्रद्धांजलि सभा में सुनाए गोमाता के भजन
गाय की श्रद्धांजलि सभा में सुनाए गोमाता के भजन

पानीपत, (विज्ञप्ति) : आर्य समाज माडल टाउन में संपन्न सभा में गोमाता को श्रद्धांजलि दी गई। सभा का आयोजन दंपती सुरेंद्र रोहिल्ला-शारदा ने किया। दादा लख्मीचंद मंच के सदस्यों ने भजनों में बताया कि गोमाता क्यों पूज्यनीय है। गोवंश की दुर्दशा को सामने लाते भजनों को सुन लोगों की आंखें नम दिखी। सुरेंद्र ने बताया कि जिस गाय को आज श्रद्धांजलि दी गई है, इसकी माता को करीब नौ साल पहले सनातन धर्म मंदिर में श्रद्धांजलि दी गई थी। योगेश मुखीजा ने कहा प्रदेश सरकार गोचरान की भूमि अलाट करे तो मैं शेल्टर होम बनवाने के लिए तैयार हूं। वेणुगोपाल ने सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को घर में एक गाय पालने की सीख दी। गाय के दूध से प्राप्त उत्पादों के लाभ बताए। राजेश रावल ने शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों को ग से गधा पढ़ाते रहे हैं। इस मौके पर महेश शर्मा, राजरूप पानू, कुलदीप, दीपक मलिक,रोशन लाल, अश्विनी शर्मा, मुकेश टुटेजा, शशि लूथरा, ओमवीर पंवार, मुल्कराज गुरेजा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी