दिल्ली की घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने उठाए सख्‍त कदम, अधिकारियों से 24 घंटे में मांगी फैक्ट्रियों की रिपोर्ट Panipat News

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पानीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने जिला उद्योग केंद्र के जीएम को फैक्ट्रियों की जांच करने के आदेश दिए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 01:55 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:29 PM (IST)
दिल्ली की घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने उठाए सख्‍त कदम, अधिकारियों से 24 घंटे में मांगी फैक्ट्रियों की रिपोर्ट Panipat News
दिल्ली की घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने उठाए सख्‍त कदम, अधिकारियों से 24 घंटे में मांगी फैक्ट्रियों की रिपोर्ट Panipat News

पानीपत, जेएनएन। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिल्ली फिल्मिस्तान इलाके में अनाज मंडी स्थित अवैध फैक्ट्री में आग लगने की घटना से सबक लेने की नसीहत दी है। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधकों और दूसरे अधिकारियों को ऐसी फैक्ट्रियों की जांच करने के आदेश दिए। इसकी शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट मांगी है। वह बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने 10 में से पांच शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया। 

इस दौरान गोशाला मंडी के प्रवीण कुमार ने अवैध फैक्ट्री की शिकायत रखी। उनका आरोप है कि उसके मकान के साथ कृष्णा देवी का गोदाम है, जो उन्होंने किसी को तिरपाल सिलाई कराने के लिए किराये पर दे रखा है। मशीनों के शोर से उसके परिवार का घर में रहना मुश्किल हो गया है। वह गोदाम की मालिक कृष्णा देवी को कई बार शिकायत कर चुका है। 

जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संदीप सिंह अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे थे। इसी बीच उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जीएम डीआइसी आरके राणा को तलब कर लिया। चौटाला ने उनसे कार्रवाई के बारे में पूछा तो डीआइसी आरके राणा ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई। इस पर चौटाला ने कहा कि दिल्ली में इतना बड़ा हादसा हो गया और पानीपत में इसी तरह की शिकायत आने पर अनदेखा किया जा रहा है। यह सब ठीक नहीं है। उन्होंने जीएम डीआइसी को टीम लेकर तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के आदेश दिए। 

chat bot
आपका साथी