ठेकेदार ने नाला खोदकर छोड़ा, अब बारिश हुई तो दुकानों की नींव में जा रहा पानी

गोहाना रोड पुल के दुकानदारों के लिए अब परेशानी काफी बढ़ गई है। ठेकेदार ने दुकानों के आगे से नाले तो खोद दिए लेकिन तीन दिन से काम बंद पड़ा है और बुधवार को बारिश हुई हो खोदे गए नालों में पानी भर गया और दुकानों की नींव में पानी जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:16 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:16 AM (IST)
ठेकेदार ने नाला खोदकर छोड़ा, अब बारिश हुई तो दुकानों की नींव में जा रहा पानी
ठेकेदार ने नाला खोदकर छोड़ा, अब बारिश हुई तो दुकानों की नींव में जा रहा पानी

जागरण संवाददाता, पानीपत : गोहाना रोड पुल के दुकानदारों के लिए अब परेशानी काफी बढ़ गई है। ठेकेदार ने दुकानों के आगे से नाले तो खोद दिए, लेकिन तीन दिन से काम बंद पड़ा है और बुधवार को बारिश हुई हो खोदे गए नालों में पानी भर गया और दुकानों की नींव में पानी जा रहा। इससे दुकानों की दीवारों में सीलन आ गई। दुकानदारों को डर सता रहा है कि कहीं बारिश एक दो दिन और हुई तो हालात काफी खराब हो सकते है। इससे दुकानों के गिरने का भी डर बना हुआ है। इससे अब दुकानदारों के लिए काफी परेशानी बनी हुई है।

गोहाना रोड पर दुकानदारों ने दुकानों के के उपर ही अपना घर बनाया हुआ है। बाहर दुकानों के बाहर खोदे गए नाले का मलवा पड़ा है और बारिश के बाद कीचड़ फैला हुआ है। इससे भी काफी परेशानी हो रही हैं। दुकानदारों के अनुसार ठेकेदार ने जानबूझकर काम को बीच में ही लटका दिया। अब बारिश रूकने के बाद ही काम शुरू हो पाएगा। अब आगे भी काम करना मुश्किल होगा। जहां से पहले ही नाला खोद रखा हैं। वहां केवल सरिये ही लगाए हैं। लेकिन पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया। पेयजल सप्लाई व सीवर सप्लाई लाइन टूटी

ठेकेदार ने नाला खोदते समय पेयजल व सप्लाई लाइन की सप्लाई लाइन तोड़ दी। इससे अब कैंपरों का सहारा लेकर पानी का काम चला रहे है। जिन्होंने सबमर्सिबल लगवा रखें है। उनसे काम चलाया जा रहे। सीवर की लाइन टूटने से भी काफी दिक्कत सामने आ रही। बारिश के बाद काफी खराब हो गई स्थिति

प्रमोद कुमार ने जागरण से बातचीत में बताया कि बारिश के बाद खोदे गए नालों में पानी भर गया। इससे सारा बारिश का पानी दुकानों की नींव में जा रहा है। इससे दुकानों की दीवारों में सीलन आ चुकी है। जल्द से जल्द समाधान किया जाए। ठेकेदार अपनी मनमर्जी चला रहा

नीरज कुमार ने जागरण से बातचीत में बताया कि ठेकेदार नाला खोदकर काम को बीच में छोड़ दिया और अपनी मर्जी से ही काम कर रहा है। काम को बीच में ही छोड़ कर कई बार जा चुका। अब बारिश में लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दुकानों के आगे कीचड़ फैला हुआ है। बारिश रुकते ही होगा काम शुरू

पीडब्ल्यूडी एसडीओ रामपाल सिंह ने जागरण से बातचीत में कहा कि बारिश रूकते ही नाला बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार से बात की गई हैं।

chat bot
आपका साथी