ठेकेदार ने तोड़ी संजय कालोनी के सीवर के लाइन, अब गलियों में भर रहा पानी

गोहाना रोड पर फोरलेन के चल रहे प्रोजेक्ट के तहत ठेकेदार व गोहाना रोड पुल पार के दुकानदारों बीच निर्माण कार्य को लेकर जमकर कहासुनी हो रही है। अब ठेकेदार ने नाला खोदते समय गोहाना रोड के साथ लगती संजय कालोनी की भी सीवर लाइन तोड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:29 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:29 AM (IST)
ठेकेदार ने तोड़ी संजय कालोनी के सीवर के लाइन, अब गलियों में भर रहा पानी
ठेकेदार ने तोड़ी संजय कालोनी के सीवर के लाइन, अब गलियों में भर रहा पानी

जागरण संवाददाता, पानीपत : गोहाना रोड पर फोरलेन के चल रहे प्रोजेक्ट के तहत ठेकेदार व गोहाना रोड पुल पार के दुकानदारों बीच निर्माण कार्य को लेकर जमकर कहासुनी हो रही है। अब ठेकेदार ने नाला खोदते समय गोहाना रोड के साथ लगती संजय कालोनी की भी सीवर लाइन तोड़ दी। इससे कालोनी में गंदगी फैल रही है, साथ ही गलियों में सीवर का गंदा पानी भर रहा है। इस समस्या से पहले ही गोहाना रोड के दुकानदार काफी परेशान हैं और साथ ही अब कालोनी के लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को गोहाना रोड पुल पार के दुकानदार बैठक कर आगे रणनीति बनाएंगे। रविवार को बैठक होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई। अब जैसे ही काम फिर से शुरू होगा तो ठेकेदार के साथ कहासुनी होना तय है। पहले ही ठेकेदार ने जेसीबी से पेयजल सप्लाई तोड़ रखी है जिससे संजय कालोनी व गोहाना रोड के अधिकतर एरिया में पेयजल सप्लाई ठप हो चुकी है। अब दुकानदारों के साथ कालोनी के लोग भी साथ दे रहे और सोमवार को होने वाली बैठक में आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी। इसमें यह आंदोलन इसीलिए भी बड़ा हो सकता है क्योंकि कालोनी के लोग भी भाग लेंगे। जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट कर थक चुके

गोहाना रोड दुकानदारों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट कर थक चुक है। यहां कोई काम ठीक से नहीं हो सकता। पहली बार ऐसा हो रहा है कि जन प्रतिनिधि की अफसर एक नहीं सुन रहे। जो काफी दुर्भाग्य पूर्ण है। अब दुकानदार खुद ही कोई न कोई ठोस कदम उठाएंगे। पहले जैसी कर दो हमारी सड़क

गोहाना रोड निवासी राजेंद्र राठी ने जागरण से बातचीत में कहा कि सड़क जैसी पहली तो वैसी ही कर दो, बिना वजह दुकानदारों व कालोनी के लोगों को परेशान किया जा रहा है। अधिकारी व नेता झूठे आश्वासन दे रहे। अब फैल रही गंदगी

गोहाना रोड निवासी भागेश ने जागरण से बातचीत में कहा कि ठेकेदार नाला गलत तरीके से खुदवा रहा है और इससे गंदगी फैल रही। लोग काफी परेशान हो चुके और काम धंधे चौपट हो चुके। प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द कोई समाधान करवाया जाए। ड्राइंग के अनुसार किया जा रहा काम

पीडब्ल्यूडी एसडीओ रामपाल सिंह ने जागरण से बातचीत में कहा कि ड्राइंग के अनुसार ही नाले खोदे जा रहे हैं और काम में तेजी लाई जाएगी ताकि नाले खोदते ही साथ की साथ ही बना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी