भ्रूण फेंकने वाले की तलाश करने वाले को 11 हजार इनाम देगी समिति

नाली में भ्रूण फेंकने वालों का पता नहीं चल सका है। नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा है कि जो भी ये पता लगाएगा कि भ्रूण किसका था किसने फेंका था उसे वह 11 हजार का इनाम देंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 04:29 AM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 04:29 AM (IST)
भ्रूण फेंकने वाले की तलाश करने वाले को 11 हजार इनाम देगी समिति
भ्रूण फेंकने वाले की तलाश करने वाले को 11 हजार इनाम देगी समिति

जागरण संवाददाता, पानीपत : नाली में भ्रूण फेंकने वालों का पता नहीं चल सका है। नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा है कि जो भी ये पता लगाएगा कि भ्रूण किसका था, किसने फेंका था, उसे वह 11 हजार का इनाम देंगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की मदद की जानी चाहिए। ऐसा अपराध करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पानीपत में लगातार ऐसे केस सामने आ रहे हैं। बच्चियों के भ्रूण को फेंक दिया जाता है। समाज के लिए यह शर्मसार कर देने वाली घटना है। जिला प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से काम करते हुए पूरी टीम को लगा देना चाहिए। आशा वर्कर से लेकर आंगनबाड़ी तक गर्भवती की सूचना होती है। कोई बच नहीं सकता है। पानीपत में बढ़ रही घटनाएं

19 फरवरी 2020 को दोपहर के समय मछरौली के शिव मंदिर के नजदीक तालाब के सामने वाले नाले में खाली प्लाट के गेट पर एक नवजात शिशु का शव अटका मिला। उसे जन्म के तुरंत बाद कपड़े में लपेटकर पॉलीथिन में डालकर नाले में गिराया गया था। बुड़शाम में मिली थी बच्ची

16 जुलाई 2020 सुबह बुड़शाम गांव में स्कूल की पीछे वाली गली में संजय के मकान के सामने नाली में एक नवजात बच्ची का शव मिला। बच्ची को न केवल पॉलीथिन में डालकर गिराया गया, बल्कि मुंह में कपड़ा तक ठूंसा गया। उसी कारण दम घुटने पर बच्ची की मौत भी हुई। बच्ची को जन्म के तुरंत बाद गिराया गया था। 307 व 302 के तहत हो केस दर्ज

अक्सर नाले, नालियों, डस्टबिन या झाड़ियों में नवजात शिशुओं के शव या जिदा पड़े मिलते हैं। ऐसे ज्यादातर मामले पैदाइश छिपाने के होते है। इस तरह का अपराध करने वालों पर आइपीसी की धारा 307 व 302 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि सख्त सजा मिल सके।

chat bot
आपका साथी