अस्पताल फीडर पर बदली जाएगी केबल, छह घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई

केबल बदलने से लेकर अन्य मरम्मत कार्यों के चलते शुक्रवार को पानीपत सर्कल में कई फीडरों पर घंटों के लिए सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं वीरवार को गोहाना रोड पावर हाउस कालोनी स्थित 132 केवी सब स्टेशन की बीबीएमबी से सर्किट ट्रिप होने पर करीब आधे घंटे तक सप्लाई बंद होने पर उपभोक्ताओं को गर्मी के बीच परेशानी झेलनी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 09:47 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 09:47 AM (IST)
अस्पताल फीडर पर बदली जाएगी केबल, छह घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई
अस्पताल फीडर पर बदली जाएगी केबल, छह घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई

जागरण संवाददाता, पानीपत: केबल बदलने से लेकर अन्य मरम्मत कार्यों के चलते शुक्रवार को पानीपत सर्कल में कई फीडरों पर घंटों के लिए सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं वीरवार को गोहाना रोड पावर हाउस कालोनी स्थित 132 केवी सब स्टेशन की बीबीएमबी से सर्किट ट्रिप होने पर करीब आधे घंटे तक सप्लाई बंद होने पर उपभोक्ताओं को गर्मी के बीच परेशानी झेलनी पड़ी। माडल टाउन सब डिविजन के एसडीओ प्रवीन सिंह ने बताया कि बीबीएमबी में पावर हाउस को सप्लाई को लेकर बने दोनों सर्किट में ट्रीपिग के चलते उक्त समस्या पैदा हुई। जिसके करीब आधे घंटे में ही ठीक कर सभी एरिया की सप्लाई बहाल हो गई थी। आज यहां बंद रहेगी बिजली सप्लाई

132 केवी बस स्टेशन पानीपत से चलने वाले 11 केवी न्यू माडल टाउन फीडर की सप्लाई सुबह दस से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। जिस कारण फीडर से जुड़े शक्ति नगर, राधे विहार, डा. सोनी अस्पताल वाली गली, चर्च वाली गली, दयाल चौक, राम लाल चौक, लाल टंकी मार्केट, कोहली मंदिर, भाटिया कालोनी, पुरेवाल व हरिबाग कालोनी में सप्लाई प्रभावित होगी। वहीं दूसरी ओर अस्पताल फीडर पर एबी की जगह एक्सपीई केबल लगाने के काम के चलते सप्लाई सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। इससे नारायण सिंह पार्क, डीसी ऑफिस, आदर्श नगर, वीवर्स कालोनी, गांधी कालोनी, ईदगाह रोड, किसान भवन, मदन अस्पताल, छाबड़ा अस्पताल, हाली पार्क, गीता अस्पताल व पोस्ट ऑफिस की सप्लाई प्रभावित होगी।

chat bot
आपका साथी