लूटपाट के आरोपित चोरी की बाइक से घूमते हुए गिरफ्तार

पिस्तौल के बल पर दुकानदार को लूटने के दो आरोपितों को सोमवार को काबू किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:25 AM (IST)
लूटपाट के आरोपित चोरी की बाइक से घूमते हुए गिरफ्तार
लूटपाट के आरोपित चोरी की बाइक से घूमते हुए गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : पिस्तौल के बल पर दुकानदार को लूटने के दो आरोपितों को सोमवार को बलजीत नगर से चोरी की बाइक पर घूमते हुए पकड़ा। बाइक मित्तल मेगा माल की पार्किंग से चोरी की गई थी। आरोपित राजाखेड़ी गांव के रोहित और आशीष ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया कि एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर लूटपाट की है। दोनों आरोपितों को को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस फरार आरोपित के ठिकानों और लूटी गई राशि व वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया जाएगा।

सीआइए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि हनुमान कालोनी के अजय सैनी ने पुलिस को शिकायत दी कि उसने पहलवान चौक पर मनी ट्रांसफर और मोबाइल की दुकान की हुई है। 15 सितंबर की रात 9:30 बजे को वह दुकान बंद करके पैदल ही घर वापस जा रहा था। दुकान के पास ही अशोक विहार कालोनी में पीछे से सप्लेंडर बाइक से आए तीन बदमाशों ने उसे रोका। एक बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि चुपचाप बैग दे दे, नहीं तो गोली मार देगा। उसने मना किया तो बदमाश ने छीनने का प्रयास किया और बैग फट गया। इसी दौरान एक बदमाश पिस्तौल में गोली डालने लगा। इसका फायदा उठाते हुए उसने बदमाश को थप्पड़ मार दिया। बदमाश हड़बड़ा गए और एक बदमाश ने उसकी गर्दन पर पिस्तौल के बट से हमला कर दिया। वह बदमाशों के चंगुल से छूटकर भागने लगा। इस बीच एक बदमाश ने उसकी जेब से पर्स लूट लिया। पर्स में 20 हजार रुपए व अन्य जरूरी सामान था। उसने चार लाख रुपये लुटने से बचा लिए थे।

chat bot
आपका साथी