हमला करने का आरोपित बदल रहा था ठिकाने, पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल

मारपीट कर झपटमारी के मामले में फरार चल रहे आरोपित राजाखेड़ी के रोहित उर्फ डेविल को गिरफ्तार किया है। आरोपित पुलिस पकड़ से बचने के लिए बार बार ठिकाने बदल रहा था। इससे पहले पांच आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:37 PM (IST)
हमला करने का आरोपित बदल रहा था ठिकाने, पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल
हमला करने का आरोपित बदल रहा था ठिकाने, पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल

जागरण संवाददाता, पानीपत : मारपीट कर झपटमारी के मामले में फरार चल रहे आरोपित राजाखेड़ी के रोहित उर्फ डेविल को गिरफ्तार किया है। आरोपित पुलिस पकड़ से बचने के लिए बार बार ठिकाने बदल रहा था। इससे पहले पांच आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।

सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र के मुताबिक हरिसिंह चौक निवासी सतीश ने उसके साथ हुई मारपीट व झपटमारी की वारदात बारे थाना किला में शिकायत दे बताया कि हरि सिंह चौक पर कन्फैक्शनरी की दुकान है। 16 अगस्त को शाम चार बजे वो दुकान पर बैठा था। तभी गौरव दुकान पर डंडा लेकर आया और उसके हाथ से 430 रुपये छीनकर अपनी जेब में डाल लिए। फिर लाडला व उसका भाई डेविल निवासी राजाखेड़ी छह युवकों को लेकर लाठी डंडों सहित आए और उसके ऊपर वार कर चोट मार फरार हो गए थे।

इंस्पेक्टर ने बताया कि वारदात के चार दिन बाद ही पुलिस टीम ने आरोपित गौरव निवासी बराना, बिजेन्द्र निवासी कुटानी, मोहित उर्फ लाडला व सूरज निवासी राजाखेडी, संदीप निवासी घसौली को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं छठा आरोपित रोहित उर्फ डेविल निवासी राजाखेड़ी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदलकर रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित को अदालत पेश कर एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के साथ वारदात में प्रयोग डंडा बरामद करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी