अजब गजब, कुरुक्षेत्र में आयुष्मान योजना में विधायक का नाम, सूची इंटरनेट मीडिया पर वायरल

कुरुक्षेत्र में एक अजब गजब मामला सामने आया है। आयुष्‍मान योजना की एक लिस्‍ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इस लिस्‍ट में कुरुक्षेत्र थानेसर विधायक सुभाष सुधा का नाम शामिल है। जानिए इस मामले में विधायक ने क्‍या कहा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 02:09 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 02:09 PM (IST)
अजब गजब, कुरुक्षेत्र में आयुष्मान योजना में विधायक का नाम, सूची इंटरनेट मीडिया पर वायरल
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की एक लिस्ट में विधायक का नाम।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लड़ाई में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की एक लिस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें थानेसर विधायक सुभाष सुधा का नाम है। जजपा नेता योगेश शर्मा ने लिस्ट नगर परिषद के द्वारा जारी करने का दावा किया है और विधायक के साथ अन्य कुछ बड़े लोगों के नाम होने का भी बात कही है।

विधायक सुभाष सुधा ने इसे 2018 में लाभ न लेने वालों की लिस्ट बताया है। इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग ने विधायक का नाम लिस्ट में न होने की सफाई दी है। शहर के इंटरनेट मीडिया ग्रुपों में मंगलवार से एक लिस्ट वायरल हो रही है। यह पूरी रात और बुधवार को दिनभर वायरल रही। लोगों ने इन पर कमेंट भी किए हैं। 

विधायक और जजपा नेता लिस्ट को लेकर आमने-सामने 

थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि 2011 में आयुष्मान भारत योजना का सर्वे किया गया था। उन्होंने और उनके परिवार ने इसके लिए आवेदन नहीं किया था। 2018 में आयुष्मान कार्ड न बनवाने वालों की एक लिस्ट जारी की गई थी। शहर के इंटरनेट मीडिया पर वायरल वही लिस्ट है। उन्हें मंगलवार को ही एक वीडियो व लिस्ट मिली है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से पूरी रिपोर्ट ली गई। अधिकारियों ने उनका नाम लिस्ट में न होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपना व अपने पूरे परिवार का मेडिकल कार्ड बनवा रखा है। उन्होंने पिछले साल सर्जरी तक का क्लेम सरकार से नहीं लिया है। वह जरूरतमंदों की मदद के लिए खुद तैयार रहता है। 

नगर परिषद से मिली सूची 

जजपा के नेता योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में लोग आयुष्मान भारत के तहत इलाज कराने के लिए लिस्ट की मांग कर रहे थे। उन्होंने मंगलवार को नगर परिषद से एक लिस्ट ली थी। इसमें लोगों के नाम देख रहे थे तो विधायक सुभाष सुधा का नाम मिला। उन्होंने आनलाइन भी लिस्ट की पड़ताल कराई। इसमें विधायक व उनके परिवार के सदस्यों के नाम मिले हैं। विधायक ही नहीं शहर के कई बड़े लोगों के नाम के आयुष्मान योजना में कार्ड बनाए गए हैं। यह बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। आज एक जरूरतमंद व्यक्ति इलाज के लिए भटक रहा है। 

विधायक सुभाष सुधा का आयुष्मान भारतयोजना के तहत पंजीकरण के लिए कोई आवेदन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है और न ही इस संबंध में कोई कार्ड जारी किया गया है। 

डा. रमेश सभ्रवाल, जिला नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी