टेक्सटाइल कारोबारी का मूकबधिर बेटा पत्नी व सात माह की बेटी संग लापता, स्वजन परेशान

न्यू आरके पुरम निवासी टेक्सटाइल कारोबारी का मूकबधिर बेटा अपनी पत्नी व सात माह की बेटी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पत्नी व बेटी को वीरवार शाम चार बजे बाइक पर लेकर निकला था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 09:13 PM (IST)
टेक्सटाइल कारोबारी का मूकबधिर बेटा पत्नी व सात माह की बेटी संग लापता, स्वजन परेशान
टेक्सटाइल कारोबारी का मूकबधिर बेटा पत्नी व सात माह की बेटी संग लापता, स्वजन परेशान

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर के न्यू आरके पुरम निवासी टेक्सटाइल कारोबारी का मूकबधिर बेटा अपनी पत्नी व सात माह की बेटी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पत्नी व बेटी को वीरवार शाम चार बजे बाइक पर लेकर निकला था। इसी तरह ऊझा स्थित मुल्तान कालोनी से एक विवाहिता लापता हो गई।

माडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में रमेश कुश निवासी न्यू आरकेपुरम ने बताया कि उसका टेक्सटाइल का कारोबार है। उसके दो लड़के व दो लड़कियां हैं। छोटा बेटा अविवाहित है। बड़ा बेटा मोहित न बोल पाता है और न सुन पाता है। उसकी पत्नी स्वाति भी मूकबधिर है। मोहित अपनी पत्नी व सात माह की बेटी को वीरवार शाम चार बजे के करीब बाइक पर लेकर बिना बताए कहीं निकल गया। देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो उन्होंने आस पास की कालोनी, शहर व रिश्तेदारी में रात भर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

बेटे के परिवार सहित लापता होने से स्वजन काफी परेशान हैं। मोहित व उसकी पत्नी मूकबधिर होने के कारण मोबाइल पर बात तो नहीं कर पाते थे, लेकिन वीडियो काल करते थे। परंतु लापता होने के बाद से दोनों के मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहे हैं। घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन तार कटा मिला। पुत्रवधू लापता, ससुर ने दी शिकायत

ऊझा मुल्तान कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका एक बेटा है जिसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। 16 नवंबर को परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। 17 नवंबर को सुबह चार बजे के करीब उसकी पुत्रवधू अचानक लापता हो गई। उन्होंने अपने स्तर पर आस पास की कालोनी, शहर व रिश्तेदारी में तलाश की, परंतु कोई सुराग नहीं चल सका। साले की बेटी लापता, फूफा ने दर्ज कराया केस

ऊझा रोड साई कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके साले की 22 साल की लड़की उनके पास आई हुई थी। 15 नवंबर को वह एकता विहार कालोनी में किसी काम से गई हुई थी, जोकि वहीं से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पढ़ाने के लिए निकली शिक्षिका गायब

शहर की राजीव कालोनी से एक प्राइवेट स्कूल की 23 वर्षीय शिक्षिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामला तीन दिन पहले का है। अब भाई ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर लापता बहन को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। शिक्षिका के भाई ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। जोकि 16 नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे के करीब घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन छुट्टी का समय होने के बाद भी वापस घर नहीं लौटी।

chat bot
आपका साथी