मानसून सीजन के लिए 20 सफाई कर्मी व ट्रैक्टर ट्राली को लेकर निकाला जाएगा टेंडर

जागरण संवाददाता समालखा मानसून सीजन को देख नगरपालिका ने छोटे व बड़े नालों की सफाई को ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:03 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:03 AM (IST)
मानसून सीजन के लिए 20 सफाई कर्मी व ट्रैक्टर ट्राली को लेकर निकाला जाएगा टेंडर
मानसून सीजन के लिए 20 सफाई कर्मी व ट्रैक्टर ट्राली को लेकर निकाला जाएगा टेंडर

जागरण संवाददाता, समालखा : मानसून सीजन को देख नगरपालिका ने छोटे व बड़े नालों की सफाई को लेकर स्पेशल सफाई अभियान चलाने का फैसला लिया है। ताकि कस्बे में जलभराव की स्थिति पैदा न हो सके। इसको लेकर मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय में जिला म्यूनिसिपल कमिश्नर गौरव कुमार ने नपा सचिव पवित्र गुलिया, सफाई निरीक्षक विकास कुमार व अन्य कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में पीएम आवास योजना व अन्य कामों को लेकर भी चर्चा हुआ। कमिश्नर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को लोगों के काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं ठेकेदार ने कमिश्नर के सामने अपनी पेमेंट को लेकर भी दुखड़ा रोया। डीएमसी गौरव कुमार ने बताया कि नगरपालिका द्वारा कस्बे के ज्यादातर नालों की सफाई कराई गई थी। ड्रेन की भी जेसीबी से सफाई कराई गई, ताकि मानसून के दौरान पानी निकासी को लेकर किसी तरह की परेशानी पैदा न हो। उन्होंने बताया कि हाल में भी छोटे व बड़े नालों की सफाई को लेकर मानसून सीजन के लिए 20 सफाई कर्मी व एक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर टेंडर निकाला जाएगा। उक्त कर्मचारी केवल नालों की सफाई का ही काम करेंगे। उन्होंने बताया कि सफाई को लेकर नपा के 19 पक्के व 69 कच्चे कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि कस्बे में ओडीएफ के तहत बने शौचालय की सफाई व देख रेख को लेकर जल्द टेंडर लगाया जाएगा। डीएमसी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कस्बे के सात पात्र लोगों को एक लाख रुपये की पहली किस्त दी गई। जबकि 11 अन्य को भी पहली किस्त को लेकर प्रस्तावित किया गया है। कागजी कारवाई पूरी होने के बाद उनके खातों में पहली किस्त डाल दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उक्त योजना के तहत 12 अन्य लोग सर्वे के दौरान पात्र मिले हैं। अगले दस दिन में उक्त कारवाई पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि गढ़ी छाजू रोड स्थित डंपिग ग्राउंड की चारदिवारी व प्लांटेशन को लेकर एनजीटी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। परंतु वहां हुई चारदिवारी को लेकर हुए काम की पहले ही जांच चल रही है। ऐसे में वहां एनजीटी के निर्देशों के पालन को लेकर समय लगेगा। ठेकेदार ने रोया दुखड़ा

नपा कार्यालय पहुंचे डीएमसी गौरव कुमार के सामने ठेकेदार ने पानी निकासी को लेकर नालियों में पाइप दबाने के कार्य की पेमेंट को लेकर दुखड़ा रोया। ठेकेदार ने बताया कि चैयरपर्सन व पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। काम करा लिया गया, अब अधिकारी उन्हें टरका रहे हैं। इस पर डीएमसी ने नपा सचिव को मौका निरीक्षण कर समाधान के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी