कोरोना संक्रमण से 10 की मौत, 627 नए मरीज मिले

कोरोना संक्रमण ने एक दिन राहत देकर बुधवार को फिर कहर बरपाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:30 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से 10 की मौत, 627 नए मरीज मिले
कोरोना संक्रमण से 10 की मौत, 627 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना संक्रमण ने एक दिन राहत देकर बुधवार को फिर कहर बरपाया है। सात पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हुई है। जिले में 627 नए मरीज मिले हैं। हालांकि, रिकवर होने वालों की संख्या 721, दूसरे दिन भी पॉजिटिव से अधिक रही है।

उधर, जनसेवा दल और नगर निगम की टीम ने 13 शवों का अंतिम संस्कार कोविड की गाइडलाइन के अनुसार किया है। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि मृतकों में मृतकों में जौरासी खालसा परूथी चौक, विराट नगर, नारायण सिंह पार्क, पानीपत,देशराज कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर वासी पुरुष हैं। इनके अलावा आर्य नगर और सेक्टर-12 वासी दो महिलाएं हैं। कोविड गाइडलाइन के तहत संस्कार कराया गया है। एक मौत खानपुर मेडिकल कॉलेज, बाकी निजी अस्पतालों में हुई हैं।

सिविल सर्जन के मुताबिक पानीपत में कुल पाजिटिव 27654 केसों में से 20924 रिकवर हो चुके हैं। 353 मरीज अपने बताए पते से लापता हैं। अब तक 338 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब रैपिड टेस्ट भी शुरू

जिला में अब रैपिड एंटीजन किट से भी सैंपल जांच शुरू हो गई है। बुधवार को मिले संक्रमितों में 30 एंटीजन किट के हैं। पांच गांवों में बनने वाले आइसोलेशन वार्डों में भी रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जाएंगे। होम आइसोलेट मरीजों को रेडक्रॉस घरों में पहुंचाएगी ऑक्सीजन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी अब होम आइसोलेट मरीजों को उनके घर ऑक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाएगी। ऑक्सीजन रीफिलिग एवं वितरण सिस्टम के तहत एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक नगराधीश एवं नोडल अधिकारी ऑक्सीजन सुशील कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति को जो ऑनलाइन ऑक्सीजन के लिए आवेदन करता है, उसे तुरंत उपलब्ध कराई जाए। इस सेवा कार्य में सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर सहयोग करना होगा। सक्षम वर्ग भी ऑक्सीजन का खर्च उठा सकता है। इसी के साथ अलग-अलग जोन बनाकर, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर आक्सीजन मांग सकता है।

इसके अलावा रेडक्रॉस की बिल्डिग में सिलेंडर का पिक एंड ड्राप रीफिलिग सेंटर भी है। खाली सिलेंडर देकर यहां से भरा हुआ ले सकते हैं। बैठक में 15 से अधिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सहायता के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

गौरव रामकरण- 8826688889

हितेश कुमार 9813363001

विनोद कुमार 9466619940

सोनू सिंह 9467209959

कुंज पंवार 9034849282

अजय शर्मा 8818000016 ये संस्थाएं भी दे रही हैं ऑक्सीजन

- राधा स्वामी सत्संग ब्यास गांव सिवाह 9896661583 भूषण मदान।

- श्री गीता मंदिर रेलवे रोड 9215617933 राजेश सूरी।

- न्यू टाउनशिप क्लब, माडल टाउन 8950300021 गौरव लिखा।

- विश्व मानव रूहानी केंद्र 8931800001, 9050300052 सुरेंद्र आहूजा।

- दशहरा कमेटी 9306370560 भीम सचदेवा।

- रंगमंच कला मंच 9315588305 अनिल मदान।

chat bot
आपका साथी