टाफी रेस में तेजल व कैप रेस में अर्जुन रहा प्रथम

सेक्टर 12 स्थित एसडी विद्या मंदिर में शनिवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया। पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न ट्रैक व फील्ड इवेंट्स के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 06:52 PM (IST)
टाफी रेस में तेजल व कैप रेस में अर्जुन रहा प्रथम
टाफी रेस में तेजल व कैप रेस में अर्जुन रहा प्रथम

जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टर 12 स्थित एसडी विद्या मंदिर में शनिवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया। पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न ट्रैक व फील्ड इवेंट्स के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल के चेयरमैन सतीश चंद्रा, वाइस चेयरमैन राजीव गर्ग, सेक्रेटरी नरेश गोयल व आडिटर संजय सिगला ने मशाल जलाकर खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस का महत्व भी बतलाया। वहीं स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी गीत पिया घर आयो रे व नन्हीं छात्रा संस्कृति ने हरियाणवी गीत गज का घूंघट काड चाली खटक-खटक पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया। स्कूल प्रिसिपल मधु परासर ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल आदि गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए। बच्चों ने टाफी रेस, फ्राग रेस, बनाना रेस, कैप रेस, बाल रेस, सैक रेस, लेमन रेस व योगा में शानदार खेल दिखाया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीरेंद्र संधू, तेजिदर सिंह, धर्मबीर मालिक, प्रदीप शर्मा, पुनीत कुमार, ममतेश जसपाल मौजूद रहे। किसमें कौन रहा विजेता

--टाफी रेस में तेजल प्रथम, धान्या द्वितीय व दमनप्रीत तृतीय रहा।

--फ्राग रेस में प्रथम विश्वजीत, द्वितीय शाश्वत व गर्वित तृतीय रहा।

--बनाना रेस में प्रथम रुहीन, द्वितीय उर्वी व एंजेल तृतीय रहा।

--कैप रेस में प्रथम अर्जुन, द्वितीय अभिनव व लक्ष्य तृतीय रहा।

--बाल रेस में प्रथम आराध्या, द्वितीय अवनि व लक्षिता तृतीय रहा।

--मदर्स स्प्रिंट रेस में संतोष व एकता प्रथम, वेणी व संगीता द्वितीय और वंदना व निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी