बच्चों को सफाई की आदत डालें

परिवार परामर्श केंद्र ने सफाई पखवाड़े के तहत वार्ड 20 की शास्त्री कालोनी में में आंगनवाड़ी वर्करों के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया। केंद्र की परामर्शदात्री सुनीता आनंद ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चों को साफ-सफाई की आदत डालनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 07:09 PM (IST)
बच्चों को सफाई की आदत डालें
बच्चों को सफाई की आदत डालें

पानीपत (विज्ञप्ति) : परिवार परामर्श केंद्र ने सफाई पखवाड़े के तहत वार्ड 20 की शास्त्री कालोनी में में आंगनवाड़ी वर्करों के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया। केंद्र की परामर्शदात्री सुनीता आनंद ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चों को साफ-सफाई की आदत डालनी चाहिए। उन्हें हाथ धोने के सही तरीके के बारे में भी अवश्य बताएं। हाथों से ही हम सभी काम करते हैं। अगर हमारे हाथ साफ-सुथरे नहीं होंगे तो उसी से हमारे शरीर के अंदर कीटाणु प्रवेश कर जाएंगे। बीमारियां घेर लेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सरोज शर्मा ने कहा कि स्वच्छ जीवन ही स्वस्थ जीवन होता है। हम एक स्वस्थ जीवन की कामना तभी कर सकते हैं, जब हमारे आसपास का वातावरण साफ सुथरा हो। स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का आधार है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्कर सुनीता, सतवंती, रूबी, सुनीता देवी, दर्शना, कांता, संगीता, रेनू, उर्मिला, सुदेश, कोमल, अंजू, शशि, रेशमा, गीता, पूजा, उर्मिला, सुदेश, सुमन, उषा व शकीना मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी