कविता और भाषण से बताया स्वामी दयानंद का जीवन

सेक्टर 12 स्थित डीएवी सेंटिनरी पब्लिक स्कूल में महर्षि दयानंद जयंती के उपलक्ष्य में आशीर्वाद दिवस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:54 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:54 AM (IST)
कविता और भाषण से बताया स्वामी दयानंद का जीवन
कविता और भाषण से बताया स्वामी दयानंद का जीवन

जासं, पानीपत : सेक्टर 12 स्थित डीएवी सेंटिनरी पब्लिक स्कूल में महर्षि दयानंद जयंती के उपलक्ष्य में आशीर्वाद दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने समूह गान, कविता, हिदी व अंग्रेजी भाषण के माध्यम से स्वामी दयानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद हवन का आयोजन किया गया। पंडित जगदीश चंद ने विधि विधान के साथ मंत्रों का उच्चारण किया। उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई। चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पो‌र्ट्स कैप्टन, हेड ब्वॉय और हेड गर्ल को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि को विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिग भेंट की गई। इस अवसर मुख्य अतिथि आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य जयगोपाल आर्य, राजेश आर्य और प्रधानाचार्य हरेशपाल पांचाल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी