जिला में अब तक 27.60 फीसद के लिए गए स्वाब सैंपल

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हरियाणा) और महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डा. वीना सिंह ने पानीपत में रोजाना 1500 लोगों के स्वाब सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। आशंकित मरीजों की सुस्ती के कारण अभी तक विभाग इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 08:01 AM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 08:01 AM (IST)
जिला में अब तक 27.60 फीसद के लिए गए स्वाब सैंपल
जिला में अब तक 27.60 फीसद के लिए गए स्वाब सैंपल

जागरण संवाददाता, पानीपत : अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, हरियाणा) और महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डा. वीना सिंह ने पानीपत में रोजाना 1500 लोगों के स्वाब सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। आशंकित मरीजों की सुस्ती के कारण अभी तक विभाग इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहा है। अब तक जिला में 27.60 फीसद आबादी के ही स्वाब सैंपल लिए गए हैं।

जिला की जनसंख्या करीब 13.74 लाख 198 है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 3.79 लाख 402 (27.60 फीसद) के स्वाब सैंपल की टेस्टिग हुई है। इनमें से 31 हजार 99 (7.5 फीसद) की रिपोर्ट पाजिटिव है। इनमें से 30 हजार 456 (97.9 फीसद) रिकवर हो चुके हैं। अभी तक जिला के 642 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मौत की दर 2.1 फीसद है।

सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि रविवार को कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। सेक्टर-12 निवासी महिला रिकवर हो चुकी है। गांव उग्राखेड़ी निवासी युवक होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है। स्वाब सैंपलिग कम होने पर डा. कादियान ने बताया कि मोबाइल टीमों को अधिकाधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। अब बाजारों में भी सैंपलिग कराई जाएगी। आज 15 स्थानों पर लगेगा कोरोना रोधी टीका

-सिविल अस्पताल, पानीपत

-राधा स्वामी सत्संग भवन, पानीपत

-राधा स्वामी सत्संग भवन, समालखा

-राधा स्वामी सत्संग भवन, बापौली

-राधा स्वामी सत्संग भवन, कचरौली

-राधा स्वामी सत्संग भवन, मतलौडा

-राधा स्वामी सत्संग भवन, राजाखेड़ी

-राधा स्वामी सत्संग भवन, सिठाना

-राधा स्वामी सत्संग भवन, सौंधापुर

-सब सेंटर सनौली

-शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सेक्टर-12

-शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सेक्टर-25

-अर्बन पीएचसी राजनगर

-विश्व भारती स्कूल, देशराज कालोनी

chat bot
आपका साथी