गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में एक साथ होगा सूर्य नमस्कार

हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ. जगदीश आर्य ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार कराएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 08:26 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 08:26 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में एक साथ होगा सूर्य नमस्कार
गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में एक साथ होगा सूर्य नमस्कार

जागरण संवाददाता, पानीपत

हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ. जगदीश आर्य ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार कराएंगे। आयुष विभाग की सहभागिता से जिला और सब उप मंडल स्तर पर आयोजन होगा।

मॉडल टाउन स्थित सेवा सदन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने ये बातें कही। डॉ. आर्य ने कहा कि हर जिले से पांच युवक-पांच युवतियों को अभ्यास कराया जा रहा ताकि वे मुख्य आयोजन की जिम्मेदारी संभाल सकें। 23 जनवरी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रथम और द्वितीय का चयन होगा। गणतंत्र दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

करीब दो हजार युवक-युवतियां सूर्य नमस्कार में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर ईश आर्य, रघुवीर सैनी, शीशपाल, अशोक अरोड़ा, आरडी गुप्ता, शेषपाल सिंह और डॉ. नीलिमा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी