Kisan Andolan की वजह से दूर हुई Delhi, सिंघु और टीकरी बार्डर खुलने तक लिंक मार्गों का सहारा

किसान आंदोलन की वजह से दिल्‍ली आना जाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार सिंघु और टीकरी बार्डर के विकल्‍प के रूप में 22 लिंक मार्ग तैयार कर रहा है। दिल्ली जाने के लिए दूरी घटने से वाहन चालकों को मिलेगी राहत।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 12:25 PM (IST)
Kisan Andolan की वजह से दूर हुई Delhi, सिंघु और टीकरी बार्डर खुलने तक लिंक मार्गों का सहारा
सिंघु और टीकरी बार्डर को खुलवाने की कोशिश।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिंघु और टीकरी बार्डर को खुलवाने की कोशिश में जुटी प्रदेश सरकार की रणनीति साथ लगते 22 लिंक मार्गों को दुरुस्त करने की है ताकि दिल्ली आने-जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते मिल सकें। करीब 91 किलोमीटर लंबाई की इन सड़कों को ठीक करने के लिए लोकनिर्माण विभाग, स्थानीय निकाय और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मदद से शार्ट टर्म टेंडर किए जाएंगे। कई जगह तो पैचवर्क का काम शुरू भी हो गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को सोनीपत और झज्जर के जिला उपायुक्त को लिंक मार्गों को दुरुस्त कराने की तमाम औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के आदेश दिए हैं। कृषि कानूनों में सुधार के खिलाफ आंदोलनरत किसान संगठनों ने 10 माह से सिंघु और टीकरी बार्डर को जाम किया हुआ है। इससे दिल्ली के लिए जाने वाले वाहनों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। स्थानीय उद्यमी और व्यापारियों के साथ ही विभिन्न वर्गों के लोग सिंघु और टीकरी बार्डर को खुलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं।

हरियाणा सरकार ने बार्डर खुलने तक वैकल्पिक रास्तों को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है ताकि यहां से वाहन दिल्ली में प्रवेश कर सकें। इससे उन्हें कई किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी।

दिल्ली से जुड़े यह वैकल्पिक मार्ग होंगे ठीक

1. सोनीपत जिला

-सेरसा खटकर-बेहरा बाकीपुर से मनोली तक की सड़क

-जीटी रोड से जांटी कलां-जांटी खुर्द तक

-नाथूपुर से सवोली

-जीडी रोड से नांगल कलां-पीयू मनियारी से नरेला बार्डर

-लामपुर बार्डर से नाहरा-नाहरी रोड

-बिस्मामिल से जठेड़ी रोड

-सोनीपत-राठधाना-अकबरपुर बरोटा से सैफियाबाद (दिल्ली बार्डर तक)

2. झज्जर जिला

-बहादुरगढ़ से झाड़ौदा बार्डर

-बहादुरगढ़ से निजामपुर (दिल्ली)

-बहादुरगढ़ से निजामपुर (दिल्ली) वाया बमनोली

-बहादुरगढ़ से झाड़ौदा (दिल्ली) वाया सिदीपुर

-रेडक्रास रोड नियर पीपीएमआइई से पीवीसी मार्केट दिल्ली (टीकरी)

-सैनिक स्कूल से बाईपास से दिल्ली तक

-बहादुरगढ़ से नजफगढ़ (दिल्ली) वाया गांव ईशरहेड़ी

-बहादुरगढ़ से निजामपुर सड़क वाया छोटूराम नगर (एमआइई रेलवे क्रासिंग)

-सेक्टर-9 मोड़ से झाड़ौदा फ्लाईओवर बाईपास

-झाड़ौदा फ्लाईओवर बाईपास से बलौर चौक बाईपास

-बादली से ढांसा (दिल्ली) वाया ढांसा बार्डर

-गांव गुबाना से बकरगढ़ (दिल्ली)

-गांव देवरखाना से ढांसा

-बादली से ढांसा रोड नजदीक टीआरएच स्कूल से ईशापुर (दिल्ली )

chat bot
आपका साथी