सिगल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में सन्नी चुलकाना रहा अव्वल

विजयदशमी के अवसर पर चुलकाना धाम में ग्रामीणों द्वारा सिगल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 40 टीमों ने इसमें भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सन्नी चुलकाना को 7100 रुपये के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:23 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:23 AM (IST)
सिगल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में सन्नी चुलकाना रहा अव्वल
सिगल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में सन्नी चुलकाना रहा अव्वल

जागरण संवाददाता, समालखा: विजयदशमी के अवसर पर चुलकाना धाम में ग्रामीणों द्वारा सिगल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 40 टीमों ने इसमें भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सन्नी चुलकाना को 7100 रुपये के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 5100 का दूसरा पुरस्कार सुभाष उर्फ पोलार्ड चुलकाना को मिला। सरपंच मदन शर्मा ने कहा कि ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने और युवाओं में रूचि पैदा करने के लिए यह जरूरी है। ऐसी खेल प्रतियोगिता हर सप्ताह कराने के लिए कहा ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर मिलता है। प्रतिभा में निखार आती है। उनका चयन जिला, स्टेट और नेशनल टीम में हो सकता है। टूर्नामेंट ब्वायज स्कूल के ग्राउंड में हुआ। इस अवसर पर राजबीर छोक्कर, सिराज, कृष्ण, राजेंद्र व राजेश मास्टर, ओमकार, हरेंद्र, अमित, हवा सिंह पुजारी, सोनू शर्मा छदिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी