सूबेदार होशियार सिंह को याद किया

पूर्व सरपंच और आर्मी के पूर्व सूबेदार होशियार सिंह को उनके जन्मदिन पर याद किया गया। स्वजन रिश्तेदार सहित ग्रामीण ने हवन में आहुति डाली। मतरौली रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:52 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:52 AM (IST)
सूबेदार होशियार सिंह को याद किया
सूबेदार होशियार सिंह को याद किया

जागरण संवाददाता, समालखा : पूर्व सरपंच और आर्मी के पूर्व सूबेदार होशियार सिंह को उनके जन्मदिन पर याद किया गया। स्वजन, रिश्तेदार सहित ग्रामीण ने हवन में आहुति डाली। मतरौली रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पानीपत बार काउंसिल के पूर्व प्रधान प्रकाश गाहल्याण ने बताया कि उनके पिता ने 28 साल देश की सेवा की। 1972 में सर्वसम्मति से गांव के सरपंच चुने गए। पांच सालों तक गांव का कायाकल्प करने का प्रयास किया। गांव में पंचायत ने पावर हाउस और स्टेडियम बनवाया है। होशियार सिंह अपने सेवा के दौरान श्रीलंका व इजराइल भी गए। 19 जून 2007 को उनका निधन हो गया। इस अवसर पर उनके पुत्र विजय सिंह, सरपंच प्रवीण, जिला पार्षद सुनील उर्फ शीलू बिहौली, प्रो. स्नेहलता और कुसुमलता, सुभाष वर्मा, रणवीर आट्टा, एडवोकेट प्रवीण, जितेंद्र उर्फ बल्ली, तेजी, भूपेंद्र, वीरेंद्र जौरासी, सोनू मालपुर, पवन ठेकेदार, कैप्टन नरसिंह, राजेंद्र, हवा सिंह, सूबेदार सुखबीर सिंह, नफे सिंह, रामफल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी