पिछली कक्षा राजकीय स्कूल से पास करने वाले विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी 134-ए की स्क्रीनिग परीक्षा

134-ए नियम के तहत प्राइवेट स्कूल में दाखिला पाने की इच्छा रखने वाले दूसरी से नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों की रविवार को स्क्रीनिग परीक्षा होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से तीन बजे तक रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:25 PM (IST)
पिछली कक्षा राजकीय स्कूल से पास करने वाले विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी 134-ए की स्क्रीनिग परीक्षा
पिछली कक्षा राजकीय स्कूल से पास करने वाले विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी 134-ए की स्क्रीनिग परीक्षा

जागरण संवाददाता, पानीपत : 134-ए नियम के तहत प्राइवेट स्कूल में दाखिला पाने की इच्छा रखने वाले दूसरी से नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों की रविवार को स्क्रीनिग परीक्षा होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से तीन बजे तक रहेगा। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्क्रीनिग परीक्षा केवल उन विद्यार्थियों के लिए होगी, जिन्होंने प्राइवेट स्कूल से अपनी पिछली कक्षा पास की है। साथ ही 11वीं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को भी बिन परीक्षा के स्कूल आवंटन किए जाएंगे।

जिले में 134-ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में 6771 सीटें है जबकि दाखिले को लेकर केवल 2686 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि निदेशालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर ही उक्त स्क्रीनिग परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर हर खंड में सेंटर बनाए गए हैं। निदेशालय द्वारा जारी निर्देश

--केवल पोर्टल पर पंजीकृत स्थिति वाले छात्र ही परीक्षा में बैठेंगे।

--परीक्षा केवल उन्हीं छात्रों की होगी, जिन्होंने पिछली कक्षा प्राइवेट स्कूल से पूरी की है।

--राजकीय स्कूल से पिछली कक्षा पूरी करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों पर आवंटन किया जाएगा।

--11वीं कक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए भी परीक्षा नहीं होगी। उन्हें भी 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों पर आवंटन किया जाएगा।

--आवेदन पत्र को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के रूप में माना जाएगा।

--10 अंकों की आवेदन पंजीकरण संख्या छात्र के लिए रोल नंबर होगी।

--निदेशालय द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्र सभी जिलों को चार दिसंबर को वितरित कर दिए जाएंगे।

--सभी जिलों के डीईओ व डीईईओ को परीक्षा के अंक 10 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

--स्कूल आवंटन के बाद छात्र के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 13 दिसंबर को मैसेज से सूचना मिलेगी। परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए जारी निर्देश

--परीक्षा के दौरान आधार कार्ड या स्कूल आइडी कार्ड अनिवार्य होगा। जिस पर फोटो लगा हो।

--पंजीकरण फार्म की एक प्रति।

--परीक्षा के लिए पेंसिल या ब्लू पेन।

--छात्र पानी की बोतल ले जा सकेंगे।

--छात्र परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं रख सकेंगे।

--छात्रों को परीक्षा से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। किस स्कूल में बना सेंटर, कहां कौनसी कक्षा के बच्चे देंगे स्क्रीनिग परीक्षा--

--बापौली स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरी से नौंवी कक्षा।

--इसराना स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरी से नौंवी कक्षा।

--मतलौडा स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठी से नौंवी कक्षा।

--मतलौडा स्थित राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरी से पांचवीं कक्षा।

--राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीटी रोड पानीपत में दूसरी कक्षा।

--राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल टाउन में छठी कक्षा।

--राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवनगर में चौथी कक्षा।

--राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा में सातवीं कक्षा।

--राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तहसील कैंप में आठवीं कक्षा।

--राजकीय हाई स्कूल कैनाल कैंप में नौंवी कक्षा।

--एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीटी रोड में तीसरी कक्षा।

--जिनवानी पब्लिक स्कूल जीटी रोड में पांचवीं कक्षा।

--राजकीय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भापरा (समालखा) में दूसरी से नौंवी कक्षा के बच्चे स्क्रीनिग परीक्षा देंगे।

chat bot
आपका साथी