बीए कोर्स में मनपसंद कालेज नहीं मिलने पर विद्यार्थी परेशान, दोबारा से मौका देने की मांग

यूजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन व पहली मेरिट सूची जारी होने के बाद कालेजों में एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। बीए के विद्यार्थियों को मनपसंद कालेज नहीं मिल पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:16 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:16 AM (IST)
बीए कोर्स में मनपसंद कालेज नहीं मिलने पर विद्यार्थी परेशान, दोबारा से मौका देने की मांग
बीए कोर्स में मनपसंद कालेज नहीं मिलने पर विद्यार्थी परेशान, दोबारा से मौका देने की मांग

जागरण संवाददाता, पानीपत : यूजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन व पहली मेरिट सूची जारी होने के बाद कालेजों में एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। बीए के विद्यार्थियों को मनपसंद कालेज नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों में निराशा देखने को मिल रही है। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर काल कर कारण जान रहे हैं। विद्यार्थी बीए कोर्स से संबंधित विषय भरने का एक और मौके की मांग कर रहे हैं। दो बार मौके देने के बाद यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया छह सितंबर को बंद कर दी गई। फिर दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद 13 सितंबर को पहली मेरिट सूची जारी की गई। सूची के आधार पर एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थियों को संबंधित कालेजों में आफलाइन या आनलाइन फीस जमा करने का लेकर 18 सितंबर, यानि कल तक का समय दिया गया है। अगर विद्यार्थी फीस जमा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें दाखिला नहीं मिल पाएगा। वहीं पोर्टल के सर्वर डाउन संबंधित समस्या भी जारी है। दूसरी ओर छात्र सौरभ, अंकित, उत्सव का कहना है कि 99 फीसद तक अंक होने के बावजूद भी उनका पहली मेरिट सूची में नहीं आया है। पोर्टल पर दिए टोल फ्री नंबर पर कई बार काल कर चुके हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा। नोडल आफिसर को कालेजों ने भेजा मैसेज--

छात्रों ने बीए कोर्स से संबंधित विषयों को लेकर एक बार फिर से मौका मांगा है। ऐसे में कालेज प्रबंधन ने छात्रों की मांग को डीएचई के नोडल आफिसर को मैसेज भेजा है। उन्होंने कहा कि चार दिन बाद दूसरी मेरिट सूची जारी होने वाली है। इससे पहले पोर्टल में एडिट का विकल्प खोला जाए, ताकि विद्यार्थी अपने मनपसंद कालेज में दाखिला ले सकें। वीरवार को भी कालेज पहुंचे विद्यार्थी --

पहली मेरिट सूची जारी होने के बाद भले कुछ विद्यार्थियों को मनपसंद कालेज में दाखिले का मौका न मिला, लेकिन जिन्हें मिला है वो हर रोज कालेजों में एडमिशन पाने के लिए फीस जमा कराने को लेकर पहुंच रहे हैं। वीरवार को भी जिले के एडेड व राजकीय कालेजों में काफी विद्यार्थी फीस जमा कराने के लिए पहुंचे। हालांकि डीएचई ने विद्यार्थियों को आफलाइन के साथ आनलाइन फीस जमा कराने का भी मौका दिया है। आइटीआइ में भी दाखिले को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू --

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में भी वीरवार से एडमिशन पाने को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पानीपत राजकीय आइटीआइ के प्रिसिपल डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन के लिए विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व ईमेल आइडी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर हैं।

chat bot
आपका साथी