लॉकडाउन के प्रभाव व कोविड से सुरक्षा पर 500 विद्यार्थियों ने लिखे स्लोगन, बनाए पोस्टर

कोरोना काल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। आइबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस और एनसीसी यूनिट की ओर से बुधवार को ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तरीय स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका मुख्य विषय आम आदमी पर लॉकडाउन का प्रभाव और कोविड-19 के सुरक्षा उपाय रहा। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि स्लोगन और पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में दिल्ली महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश उड़ीसा और चंडीगढ़ कॉलेजों से लगभग 500 प्रविष्टियां प्राप्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:18 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:18 AM (IST)
लॉकडाउन के प्रभाव व कोविड से सुरक्षा पर 500 विद्यार्थियों ने लिखे स्लोगन, बनाए पोस्टर
लॉकडाउन के प्रभाव व कोविड से सुरक्षा पर 500 विद्यार्थियों ने लिखे स्लोगन, बनाए पोस्टर

जागरण संवाददाता, पानीपत : आइबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस और एनसीसी यूनिट की तरफ से बुधवार को ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तरीय स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य विषय आम आदमी पर लॉकडाउन का प्रभाव और कोविड-19 के सुरक्षा उपाय रहा। प्राचार्य डा. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि स्लोगन और पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा और चंडीगढ़ के कालेजों से लगभग 500 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। एनएसएस अधिकारी डा. जोगेश और एनसीसी अधिकारी प्रो. राजेश ने कहा कि संकट में ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों का सवरंगीण विकास को बढ़ावा देती हैं। डा. शशि प्रभा मलिक, डा. किरण मदान, डा. पूनम मदान, और डा. निधि मल्होत्रा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। स्लोगन लेखन के विजेता

प्रथम : लक्ष्मी देवी (एमए हिदी प्रथम वर्ष सिरसा)

द्वितीय : सविता (एमए ज्योग्राफी प्रथम वर्ष खरखौदा सोनीपत)

तृतीय : गिन्नी (बीकॉम प्रथम वर्ष, चंडीगढ़ सेक्टर 50)

पोस्टर मेकिग के विजेता

प्रथम : सुरभि सिंह (बीएससी द्वितीय वर्ष राजकीय महिला कॉलेज)

द्वितीय : गिन्नी (बीकॉम प्रथम वर्ष, चंडीगढ़ सेक्टर 50)

तृतीय : अंकिता गिन्नी (बीएड प्रथम वर्ष करनाल)

chat bot
आपका साथी