वेबिनार के जरिये विद्यार्थियों ने सीखे सामग्री निर्माण के गुर

देशबंधु गुप्ता राजकीय कालेज में वीरवार को करियर काउंसलिग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए सोशल मीडिया के लिए सामग्री निर्माण विषय पर एक दिवसीय आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 06:45 PM (IST)
वेबिनार के जरिये विद्यार्थियों ने सीखे सामग्री निर्माण के गुर
वेबिनार के जरिये विद्यार्थियों ने सीखे सामग्री निर्माण के गुर

पानीपत-(विज्ञप्ति): देशबंधु गुप्ता राजकीय कालेज में वीरवार को करियर काउंसलिग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए सोशल मीडिया के लिए सामग्री निर्माण विषय पर एक दिवसीय आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य संजू अबरोल के मार्गदर्शन में करियर काउंसलिग और प्लेसमेंट सेल के संयोजक सुधीर पुजारा द्वारा किया गया। इंडियन लाइफ स्टाइल सोशल कामर्स प्लेटफार्म के सहयोग से किया गया। वेबिनार में सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। वेबिनार की मुख्य वक्ता गीतांजलि आडवाणी रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को सामग्री निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें समय की डिमांड के हिसाब से काम करते हुए आगे बढ़ना होगा। इस मौके पर डा. दिनेश, पूजा शर्मा, डा. पूजा रानी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी